साल के आखिर पर पुराने से लेकर नए कलाकारों के गीत रिलीज होने शुरू हो चुके हैं, और उत्तराखंड के संगीतकारों का नाम सुनते ही मन में गीतों की धुन सुनाई देने लगती है नवम्बर दिसम्बर यानी साल के आखिर महीने और शादी पार्टियों का सीजन l वही जितना शर्द यह मौसम है उतने ही गर्म यहां बन रहें गीत है और जितनी हसीन यहां की वादियां है उतने ही रंगीन संजय भंडारी के गीत l
यह भी पढ़े : छोरी सुमना गीत हुआ वायरल, आकाश रूचि की जोड़ी मचा रही धमाल
जी हां आपको बता दें उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के दमदार संगीतकार संजय भंडारी व जीवंसगीनी संतोषी भंडारी की आवाज में नया गीत ‘Saruli Maina’ रिलीज हो चूका है जिसको संगीतकार ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के माध्यम से दर्शकों के बीच जारी किया है l संजय भंडारी की आवाज काफी बेहतरीन है. लोग हर साल उनके नए नए गानों का इंतजार करते हैं l संजय और संतोषी ने नए अंदाज में जो गाना गाया है उसके बोल हैं- ‘सरूली मैणा’ इस गाने को उन्होंने यूट्यूब चैनल पर बीते रविवार को ही रिलीज किया है l वहीं इसे खूबसूरत संगीत से SURENDRA KOHLI ने सजाया है l
यह भी पढ़े : अर्जुन भगवन और सीमा पंगरियाल की जुगलबंदी में रिलीज हुआ नया गीत ‘वीर बधर सिंह’
यह गीत रिलीज होने के बाद से लगातार व्यूज का आकड़ा बटोरे जा रहा है जिसकी वजह संजय खुद है क्योंकी दर्शक संजय को खूब पसंद करते हैं और उनकी आवाज को भी l जिसके चलते उनके हर गीत सुपर डुपर हिट हो जाते है वहीं कई लोगों ने यूट्यूब पर कमेंट कर गाने के साथ-साथ संजय भंडारी की आवाज की भी जमकर तारीफ की है साथ ही साल के निकलते निकलते एक और धमाकेदार पेशकश की भी डिमांड की l
यह भी पढ़े : आकाश-रूचि स्टारर गीत बांद बंदोला का टीजर रिलीज होते ही छाया
हिलीवुड न्यूज़ की सभी ख़बरें यूट्यूब पर भी देखिए।