बाडुली फिल्म्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से मोहन बिष्ट की आवाज में नया धमाकेदार गीत रिलीज हुआ है, पहाड़ी डीजे की धुन पर तैयार यह म्यूजिक वीडियो दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, साथ ही वीडियो में जमकर कमेंट कर अपना प्यार भी लूटा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मॉनसून को और भी खास बना रहा मीना- संजय कुमोला का नया गीत, आप भी लें आनंद
मोहन बिष्ट की आवाज से सजे इस म्यूजिक वीडियो को DJ Walu नाम से रिलीज किया गया है, V Cash Bhardwaz और Deewan Singh Panwar के एक नंबर संगीत से इसे और भी जबरदस्त बनाया गया है, जिसको लेकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उनकी पहाड़ी धुन इस गीत में शोभा बढ़ाने का काम तो कर ही रही है, इसी के साथ लोगों को खूब थिरका भी रही है.
यह भी पढ़ें: दीपा दर्शन की जुगलबंदी टॉप पर,उत्तराखंडी लोकसंगीत को दे रहे नया आयाम।
अरूण फरासी की डायरेक्शन में तैयार इस गीत के वीडियो में मोहन बिष्ट के साथ Mansi Rana, Poonam Bharti, Avantika Kaur मुख्य भूमिका में दिखी, काफी मजेदार यह गीत है जो आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया है और काफी हद तक यह गीत दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना भी चुका है जिसका अंदाजा इसके कमेंट बॉक्स में मिल रही प्रतिक्रियाओं को देखकर लगाया जा सकता है, वहीं आपको बता दें अरूण फरासी द्वारा इस गीत को संपादित किया गया है, जिसमें कमान सिंह तोपवाल ने प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब जरूर करें।