उत्तराखंड संगीत जगत के मशहूर गायक सूर्यापाल श्रीवाण के कई गीत हिट हो चुके हैं, यूट्यूब पर उनके कई गीत लाखों या मिलियन बार देखे जा चुके हैं, अब उनके एक और गीत ने चंद दिनों में ही लाखों व्यूज हासिल कर लिए हैं, जो क्रम लगातार बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: मंजू नौटियाल और सुनिल के नए गीत को देखकर हुआ दिमाग खराब, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
हाल ही में सूर्यापाल श्रीवाण के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से उनका नया गीत Rum Jhum रिलीज हुआ था, 25 Jul को रिलीज हुआ यह गीत कम समय में ही उनके अन्य गीतों की तरह हिट लिस्ट में शामिल हो गया है, वीडियो रिलीज होने से पहले सोशल मीडिया पर इसके ऑडियो ने अच्छा माहौल बनाया हुआ था, और अब वीडियो को भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य का नया गढ़वाली गीत रिलीज, जुगलबंदी ने लूटा दिल
रूम झुम गीत के बोल और संगीत ने श्रोताओं को एक कर्णप्रिय गीत सुनने का अवसर दिया, आवाज का जादू चलाने के साथ इस गीत के लेखक भी सूर्यापाल रहे हैं, पवन गुसांई वा राकेश भट्ट के संगीत ने तो मानो गीत में जान फूंक दी हो, इस गीत की स्टोरी वा कलाकारों का अभिनय आपको इस गीत में बनाए रखेगा, तो वहीं आखिर में मिला सस्पेंस आपको इसके दूसरे पार्ट का इतंजार करने पर मजबूर कर देगा, बता दें वीडियो में शुभ चंद्रा और दिव्या बधाणी मुख्य भूमिका में दिखे जिन्होंने अपनी अदाकारी से गीत को और भी खूबसूरत बनाया है, जिसके चलते इस गीत को कम समय में लाखों लोग अब तक देख चुके हैं, और लगातार लोग गीत पर अपना प्यार बरसा रहे हैं.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।