उत्तराखंड की बेटी अंकिता हत्याकांड से तो सभी भली भांति वाकिफ है,और होना भी चाहिए आखिर बात एक मासूम बेटी की है जिसकी निर्मम हत्या की गई है l बेमौत एक निर्दोष को मौत के घाट उतारा गया है,और अपराधियों को अभी तक कोई सजा नहीं मिल पाई है l
यह भी पढ़े : रिलीज होते ही इस गीत ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, लोग बोले- गजब..
जी हां कुछ दिनों पहले हुई अंकिता भंडारी की हत्या पर पूरा देश श्रदांजलि अर्पित कर रहा है l अंकिता की मौत के बाद पूरा पहाड़ जबरदस्त आक्रोश कर रहा है, और कातिलों को सजा देने की मांग सरकार से की जा रही है l तो इन्ही के बीच उत्तराखंड संगीत जगत के संगीतकारा ने भी मासूम अंकिता का दर्द बयां करता और अंकिता को श्रदांजलि अर्पित करता गीत रिलीज किया है, जिसको दर्शकों द्वारा खूब प्यार दिया जा रहा है l
यह भी पढ़े : सरकारी जॉब हो तो नहीं भागती है दुल्हनियां, सुनकर क्या बोले नौजवान
आपको बता दें की सीमा पंगरियाल (seema pangriyal) ने यह गीत गाया है और इस गीत के लिरिक्स Manoj Bhardhwaj द्वारा लिखें गए है,जबकि गीत को हीमा भारद्वाज गढ़वाली (heema bhardwaj garhwali) यूट्यूब चैनल के जरिए रिलीज किया गया है l गीत को सुनने के बाद दर्शक भावुक हो उठे तथा कमेंट बॉक्स में हत्यारों के खिलाफ आक्रोश जताया साथ ही अंकिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते नजर आए l
यह भी पढ़े : नए धमाके के साथ आज होगा ‘बिग बॉस 16’ का आगाज, जाने खास मेहमान
सीमा पंगरियाल ने अपने इस गीत में अंकिता के साथ हुए अत्याचार का बारीकी से वर्णन किया है उसकी आप बीती को हर एक के जहन तक पहुंचाने की कोशिश की है, और उस पीड़ा को हर एक व्यक्ति को महसूस कराने की कोशिश की है l
यहां सुने अंकिता को श्रद्धांजलि देता गीत