सोशल मीडिया पर तहलखा मचा रहा है संजय भंडारी का यह गीत, व्यूज का तोड़ रहा रिकॉर्ड

0
सोशल मीडिया पर तहलखा मचा रहा है संजय भंडारी का यह गीत, व्यूज का तोड़ रहा रिकॉर्ड

वैसे तो उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में आए दिन हजारों गीत रिलीज होते है और जीजा स्याली की खट्टी-मीठी नोंक झोंक पर तो आम बात है लेकिन आज में बात करूंगी उस स्याली गीत की जिसके लिए जीजा कोई भी परीक्षा पास करने को तैयार बैठा है लेकिन उसके बावजूद भी स्याली मोहतरमा के नखरे है की ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहें है l 

यह भी  पढ़े  : कुमाऊंनी ‘लस्पा बुग्याल’ गीत हुआ रिलीज, एक्ट्रेस ने बताया मनहूस

जी हां में बात कर रही हाल ही में रिलीज हुए संजय भंडारी के नए गीत स्याली सिरोला की जिसने यूट्यूब समेत सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर अपना कबजा कर रखा है l और इंस्टा रील्स की अगर में प्रर्शनली बात करूँ तो हर दुसरी वीडियो में आपको स्याली सिलोरा पर बनी रील देखने को मिलगी  l

यह भी पढ़े  : ओम तरोनी और माही रावत की सुपरहिट जोड़ी यूट्यूब पर मचा गई धमाल, वीडियो वायरल 

संजय भंडारी (SANJAY BHANDARI )और मंजू सुंदरियाल ( MANJU SUNDRIYAL)की जुगलबंदी में तैयार हुए इस डीजे पैटर्न गीत के बोलो ने तो तहलखा मचा ही रखा था लेकिन मोहतरमा स्याली और दीवाना जीजा का दमदार अभिनय करने वाले प्रशांत गगोड़िया और माही शाह के डांस स्टेप्स भी खूब धमाल मचाए जा रहें है जो की खूब कॉपी किए जा रहें है l जिसके चलते गीत लगातार व्यूज का आकड़ा तोड़े जा रहा है l

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

 

Exit mobile version