उत्तराखंड संगीत जगत में अपने गीतों से धूम मचाने वाले युवा गायक संजय भंडारी और युवा गायिका अनीशा रांगड़ की जबरदस्त जुगलबंदी में नया वीडियो गीत Laati Kali Nati Landi Re रिलीज हुआ है जो की यूट्यूब समेत सोशल मिडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर अपना धमाल मचा रहा है l
यह भी पढ़े : लगातार वायरल हो रहा सीमा पंगरियाल का नया गीत,शादियों में खूब मचा रहा धमाल
आपको बता दें कि इस शानदार गीत की रचना संजय भंडारी द्वारा की गई है. संजय गायन के साथ-साथ लेखन शैली में भी निपूर्ण हैं. औऱ युवा दर्शकों की पंसद को बहुत अच्छे से जानते हैं. उन्होंने कई गीतों को आवाज दी है. औऱ कई गीत सुपरहिट भी रहे हैं. जिनमें से गजरा, बेडागर्क, 6 नंबर पुलिया समेत कई हिट गीत शामिल है वही दिनों संजय का Laati Kali Nati Landi Re वीडियो गीत खूब धूम मचा रहा है. जिसने कुछ ही समय में अच्छा खासा व्यूज का आकड़ा बटोर लिया हैं, इसके अलावा अनिशा बेहतरीन गायिका है. उन्होंने भी उत्तराखंड इडंस्ट्री के कई गीतों को आवाज दी है. इनकी मधुर आवाज को दर्शक पंसद करते हैं l
यह भी पढ़े : उत्तराखंड मे पहली बार होने जा रहा है USPL, मैदान पर दिखेंगे कई हिलीवुड सितारे
वही गीत को और भी शानदार V cash ने अपने दिए संगीत द्वारा बनाया है l वही गीत में जबरदस्त अभिनय की अगर में बात करू तो वही कोई और नहीं बल्कि आपके पसंदीदा गायक ही रहें यानि की संजय भंडारी के द्वारा ही इस गीत में जबरदस्त अभिनय किया गया हैं जबकि उनका साथ रूपा गुसाईं के द्वारा दिया गया है जिन्होंने गीत में अपनी पूरी पूरी कोशिश की है साथ गीत का फिल्मांकन वर्क Deepanshu Jungli के द्वारा किया गया है जबकि गीत के Producer Jas Panwar रहें है l
यहां देखें गीत
https://youtu.be/Ygt0R0qWN_E
उत्तरखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।