महज घाघरी के दम पर 1 मिलियन पार पहुंचा रोहित चौहान का यह गीत, जमकर हो रहा वायरल

0
173
महज घाघरी के दम पर 1 मिलियन पार पहुंचा रोहित चौहान का यह गीत, जमकर हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर कौनसा गीत कब लोगों के दिलों दिमाग पर क्लिक कर जाए, पता नहीं चलता कई बार गीत की कुछ लाइन भी इस कदर छु जाती हैं कि फिर उसे बार- बार सुनने के बाद भी फिर मन नहीं भरता, ऐसा ही कुछ रोहित चौहान के हाल ही में रिलीज हुए गीत Ghagri Ku Gheru में भी देखने को मिला, जिस गीत ने कम समय में रिकॉर्डतोड़ व्यूज का आंकड़ा पार किया किया है.

यह भी पढ़ें: नए गीत से फिर हजारों दिलों को जीत ले गए धनराज, लोगबोले भाई मजा आ गया

पहाड़ी गीतों में अक्सर आपने देखा होगा कि अधिकतर गीतों में पहाड़ी लड़कियों के अभूषण, पहनावे, घाघरी, नथ, पायल आदि का जिक्र देखने को मिल ही जाता है, आए दिन यहां रिलीज हो रहे गीतों में एक दो गीतों में यह जरूर देखने को मिलता है, इन गीतों की खासियत यह रहती है कि सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसे गीत खूब वायरल होते हैं, खासकर महिलाएं ऐसे गीतों पर जमकर झूमती दिखाई पढ़ती हैं, रोहित चौहान के हाल ही में रिलीज हुए गीत Ghagri Ku Gheru के भी यही हाल देखने को मिले, जिस गीत ने मात्र घाघरी के दम पर मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है

यह भी पढ़ें: एक एप्पल ने नचा दिया पूरे उत्तराखंड को अपनी धुन पर, रील्स के चक्कर में बढ़ी मांग

इस गीत के वीडियो में कई उत्तराखंडी गीतों में अपने अभिनय के जलवे बिखेर चुकी आइशा सिद्दीकी वा उनके साथ इंडस्ट्री के उभरते कलाकार हरषु बिष्ट की जोड़ी साथ देखने को मिली, वीडियो में आइशा ने अपने खूबसूरती वा हरषु ने अपने अभिनय से इस वीडियो को और भी लाजवाब बनाया जिसको देखने के बाद कमेंट बॉक्स पे हर कोई उनके लिए अच्छी-अच्छी प्रतिक्रियाएं दे रहा है.

यह भी पढ़ें: शादी सीजन में इंदर आर्या का नया गाना मचा रहा धमाल, जमकर थिरक रहे लोग

अमन उनियाल के लिखे इस गीत को रोहित की आवाज वा खूबसूरत संगीत रंजीत सिह ने तैयार किया गया है, जिस से गीत और भी हिट हो चला है, साथ ही इस पूरे गीत का फिल्मांकन D.O.P Sarvesh Chaudhary की द्वारा किया गया है बल्कि गीत को Abbu Rawat के डायरेक्शन में तैयार किया गया है .

यहां देखें पूरा गीत 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।