सर्दी में गर्मी का एहसास कराता प्रिंस प्रताप का यह सॉन्ग युवाओं की बन रहा पसंद

0
113
सर्दी में गर्मी का अहसास कराता प्रिंस प्रताप का यह सॉन्ग युवाओं की बन रहा पसंद

जनवरी की कड़ाके की ठंड मे आप सभी को गर्मी का एहसास करवाने Prince Pratap का नया सॉन्ग रिलीज हो गया है, इस सॉन्ग का टाइटल Thand De Maheene रखा गया है.

यह भी पढ़ें: सूरज निर्वाण के नए लव सॉन्ग का टीजर आउट, यहां देखें

लगातार अपने गानों से युवाओं की पसंद बनते जा रहे prince pratap का नया गाना रिलीज हुआ है, उनका यह गाना सर्द के इस माह में खूब हिट साबित हो रहा है, गाने का टाइटल Thand De Maheene रखा गया है, इस गाने को प्रिंस ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से लोगों के बीच शेयर किया है, जिसे युवाओं से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, उनका यह गाना ठंड मे गर्मी का एहसास दिला रहा है, ऐसा हम नहीं बल्कि कमेंट बॉक्स पे प्रतिक्रियाएं दे रहे लोगों का कहना है.

यह भी पढ़ें:  दर्शन फर्स्वाण की आवाज में आया ‘हे नंदा’ भजन लगातार बना लोगों की पसंद, 6 मिलियन के पार पहुंचा गीत

प्रिंस का यह गाना लव बर्ड्स के लिए काफी अच्छा साबित होता दिखा, Poet M.K के लिखे इस सॉन्ग के लिरिक्स ने लोगों को काफी एटरेक्ट किया, यह सॉन्ग प्यार से भरा हुआ है एक प्यारी सी केमिस्ट्री को फील कराते इस सॉन्ग को अब तक यूट्यूब पर हजारों बार देखा जा चुका है, जनवरी की इस ठंड मे प्रिंस प्रताप का यह रोमांटिक सॉन्ग खूब हिट साबित हो रहा है, साल की शुरूआत की यह ठंड कपल्स को वैलेंटाइन वीक का इंतजार करवाती है, यह सप्ताह होता है जब लव सॉन्ग्स की डिमांड होती है, तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा की प्रिंस ने इन कपल्स को वीक से पहले अपने इस गीत का तोहफा दे दिया है.

यहां देखें यह पूरा म्यूजिक वीडियो:

 

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए