सोशल मीडिया जो इस दौर में कोई फिल्म हो या फिर गाना उसके प्रमोशन का अच्छा जरिया बना हुआ है, जहां गाने के एक लाइन भी मन छू जाए तो वो वायरल समझो, वहीं इंदर आर्या के तो हर गीत का यही हाल है जो आते ही वायरल होने लगते हैं,और इन दिनों ऐसा ही कुछ उनके हाल ही में रिलीज हुए नए गीत ‘मुखड़ी बे चुनरी‘ को लेकर देखने को मिल रहा है. धड़ाधड़ बन रही रील्स
यह भी पढ़ें: व्यूज को लेकर कई गीतों को ठेंगा दिखा रहा यह गीत, लगातार हो रहा वायरल
कुमांऊ के मशहूर गायक इंदर आर्या जिनके गाने इन दिनों हर किसी की जुंबा पर बने हुए हैं, उसी तरह उनका हाल ही में रिलीज हुआ गीत ‘मुखड़ी बे चुनरी’ भी खूब लोकप्रियता बटोर रहा है, इंस्टा पर इस गीत पर जमकर रील्स बन रही हैं, जहां हर कोई इस पर झूमता दिखाई दे रहा है, जिसके चलते अब तक इस गीत को यूट्यूब पर भी 3 लाख से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं, जैसा कि हमने शुरूआत में ही कहा कि जो गीत सोशल मीडिया पर चल जाए तो उसको हिट होने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि हर कोई ट्रेंड के साथ चलना चहता है.
यह भी पढ़ें: नया कुमाऊनी गीत ‘रंगीली पिछोड़ी’ रिलीज, राहुल आर्या की आवाज ने जीता दिल
इंदर का यह गीत लोगों को इस कदर भाया कि रिलीजिंग के कुछ ही घंटों में इस गाने ने व्यूज के मामले में अच्छा आंकड़ा पार कर लिया था, हालांकि यह सिलसिला अभी भी बना हुआ है, लेकिन गीत ने अब इंस्टा पर भी अपना जादू चला दिया है, जहां हजारों की संख्या में इस गीत पर रील्स बन रही हैं, जिससे बाकी लोग भी इस गीत को देखने के लिए अतुर हो रहे हैं, अगर आपने यह गीत अभी तक नहीं देखा तो आप katyur Films के यूट्यूब चैनल को विजट कर इस पूरे गीत का आनंद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: हिट साबित हो रहा सीमा पंगरियाल के साथ नरेश का नया गीत ‘स्याली मधुमती’
DK Arya के लिखे इस गीत का संगीत रोहित भंडारी तैयार किया जिसके वीडियो में Akshay Nayal और Kashwi Chauhan की जोड़ी ने अपने अभिनय से कमाल कर डाला, वहीं आपको बताते चलें विजय भारती के निर्देशन में इस गीत को तैयार किया गया है, जिसका फिल्मांकन Lalit singh एंव संपादन Deepak Rawat द्वारा किया गया है.
यहां देखें पूरा गीत:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।