सोशल मीडिया पर मची इंदर आर्य के इस गीत की धूम

0
144

इंदर आर्य जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपने जबरदस्त गीतों को लेकर पूरे उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पुरे देश में फेमस यह गायक लगातार दर्शकों को हिट पर हिट दे रहे हैं, और अब उऩकी इस हिट लिस्ट में उनके नए गीत Suwa Meri Rail Ma का नाम भी शामिल हो गया है, जिसने रातोंरात ही अच्छे खासे रिकॉर्ट तोड़ डाले हैं। 

यह भी पढ़ें: 56 साल बाद सैनिक की पार्थिव देह पहुंचेगी गांव, 42 साल राह देखते रहीं पत्नी

दरअसल inder arya के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से आए उनके इस नए गीतSuwa Meri Rail Ma ने  कुछ दिनों में ही दर्शकों से अपार प्यार बटोर लिया है, और लगातार इसका क्रेज लोगों के बीच बना हुआ है। बता दें, उत्तराखंड संगीत जगत में  इंदर आर्य हिट मशीन के तौर पर उभरे हैं, उनका यह गीत भी अब हिट लिस्ट में शामिल हो चुका है, जिसे रिलीज होते ही भरी संख्या में लोग अब तक देख चुके हैं। वहीं इस गीत को खुद इन्दर आर्य के द्वारा लिखा गया है, जिसमें उनका साथ RAJU HEMANT BISHT और DEEPAK PULS ने दिया।

यह भी पढ़ें: हाईवे किनारे खुलेआम छलका रहे जाम,पुलिस ने लिया हिरासत में

वहीं इस गीत के हिट होने का एक कारण जहां इंदर खुद रहे, तो वहीं दूसरा कारण गीत का शानदार concept रहा है जो कि अपनी सुवा के प्यार पर आधारित है। बता दें इस वीडियो गीत में स्टारकास्ट में Rahul bhatt और Bhawna Chuphal दिखे। जहां दोनों कलाकारों ने अपने अभिनय से गीत में चार चांद लगाने का काम किया तो वहीं ASHWA.JEET  के  शानदार म्यूजिक में इस गीत को तैयार किया गया। साथ ही इस गीत रणजीत सिंह की Rhythm भी सुनाई दी बता दें, सोशल मीडिया पर लगातार प्यार बटोर रहे इस गीत को अगर आपने अभी तक नहीं देखा तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप भी इसका आनंद ले सकते हैं।