मात्र इतने महीनों में कई बार देखा गया धनराज का यह गीत, नहीं खत्म हो रहा क्रेज

0
236

उत्तराखंड की मखमली आवाज धनराज शौर्य का जबरदस्त गीत ‘Bandu Ma Ki Band’ इन दिनों खूब वायरल हो रहा हैं,कुछ वक्त पहले जारी हुए इस गीत ने वायरल होने की हौड़ पकड़ी ली है जिसे देख खुद धनराज हैरान है l 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड का थल की बजार गीत बना नेपाल का असन बजार, वहां भी वायरल

एक समय था जब हर शादी पार्टियों की रौनक धनराज शौर्य(Dhanraj Saurya) के गीतों से और चौंधिया जाती थी, हर जगह उनके गीतों का क्रेज था, हालांकि उनके गीतों की लोकप्रियता अभी भी बनी हुई है लेकिन अब धनराज बेहद सीमित गीतों में नजर आतें हैं, पर धनराज जब भी कोई गीत लेकर आते हैं तो दर्शकों द्वारा उसे भरपूर प्यार मिलता है,और आज बात हो रही है उनके उस वायरल हो रहें है गीत की जिसने समय के साथ अपना जादू चलाया है जी हां Maa Jwalpa Music के बैनर तले गीत ‘Bandu Ma Ki Band’ कुछ वक्त पहले जारी हुआ था जिसे Dhanraj Saurya ने अपनी टनाटन आवाज से सजाया है जो आजकल सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और रिकॉर्डतोड़ व्यूज का आकड़ा बना रहा है l

यह भी पढ़े : महज पिछोड़ी के दम पर लाखों में पहुंचा प्रियंका महर का गीत, जमकर हो रहा वायरल

वही धनराज की आवाज के साथ गीत में एक्ट भी कमाल का रहा है जिसने गीत में चार चाँद लगाए है और दर्शकों के बीच अपने इस गीत की अच्छी जगह बनाई है l जिसमें उनका साथ  Anamika Bisht के द्वारा दिया गया था l धनराज के गीत हो और वो वायरल हो न हो यह तो हजम नहीं होता तो भई उनका यह गीत भी वायरल होने का शिकार हो चूका है क्योंकि कई लोग इसमें झूमते हुए नजर आ रहें है और रील्स पर ठुमकते हुए l

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें