पहाड़ी गीत इन दिनों अक्सर इंटरनेट पर ट्रेंड होते रहते हैं और ये गाने अक्सर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज के चलते भी चर्चा का विषय बने रहते हैं, अब जानकारी आ रही है कि धनराज शौर्य के हाल ही में रिलीज हुए गीत Taraju Ku Kaantu को लोग इतनी बार देख चुके हैं जिसकी कोई हद नहीं है, जो बात सभी को हैरान करने के साथ चौंका रही है, चलिए आगे आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या इस गीत में खास रहा.
यह भी पढ़ें: मजेदार है संजय भंडारी का नया गीत, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
धनराज शौर्य जो अपने गानों को लेकर हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं, उनके गाने को रिलीज होते ही लाखों व्यूज मिल जाते हैं, अपने पसंदीदा गायक के नए गाने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार भी करते रहते हैं, इसी बीच इन दिनों धनराज का एक गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है और कई रिकार्ड तोड़ रहा है, उनके नए गीत Taraju Ku Kaantu को महज कुछ ही दिनों में लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं, और हाल ये है कि यह सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की इन मशहूर अभिनेत्रियों को मिली रेप की धमकी, लोगों से मांगी मदद
इस गीत में धनराज के साथ दीपिका सिंह की आवाज दर्शकों को खूब भाई, तो वहीं इसके वीडियो में मौजूद स्टारकास्ट ने अपने एक्ट से तो मानों धराटे काट दिए हों, वीडियो में जस पंवार और रूचि रावत दंपत्ति की भूमिका में रहे, कॉन्सेप्ट के हिसाब से दोनों की खूबसूरत कैमिस्ट्री तो बस देखते ही बन रही है, यही वजह रही कि जबरदस्त गायिकी के साथ इनकी लाजवाब अदाकारी को देखने के लिए लोग Hardik Films के यू्टयूब चैनल को लगातार विजिट कर रहे हैं, गीत ने अभी तक व्यूज का अच्छा खासा आंकड़ा पार कर लिया है, इतना ही नहीं इस गाने में अब तक लाखों लोगों ने रिल्स भी बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: अनुराधा निराला की आवाज ने मात्र 5 मिनट मे घूमाया पूरा उत्तराखंड
ओ पी भारद्वाज का लिखा यह गीत है, जिसे विजय भारती ने अपनी डारेक्शन से आर्कषक बनाया, इसी के साथ फिल्मांकन एवं संपादन का कार्यभार नागेंद्र प्रसाद द्वारा संभाला गया है, इस गीत के माध्यम से उत्तराखंड वासियों को एक प्यारा सा संदेश देने की कोशिश भी की गई है उम्मीद है मनोरंजन के साथ आप उस पर भी गौर करेंगे.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।