बिहाई बेटियों का त्योहारों पर अपने घर जाने की खुशी का तो एक अलग ही एहसास होता है, इसी एहसास को आप सभी को स्पर्श करवाने के लिए मखमली आवाज के धनी धनराज शौर्य आप सभी के बीच कुछ समय पहले RADHA RUKMANI गीत लेकर आए थे, इस गीत को रिलीज हुई भले ही समय हो गया हो, लेकिन आज भी धनराज के इस गीत की कुछ पंक्तियां लोगों की जुंबा पर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: सीमा पंगरियाल का नया गीत रिलीज, वीडियो में जीजा से मिलने को बेताब दिखी गायिका
Saaz Studio से आया यह गीत लगातार दर्शकों के बीच बना हुआ है, इसका कारण रहा गीत की अवधारणा जिसकी वजह से हर एक महिला की जुंबा पर इस कदर यह गीत चढ़ा कि जब जब महिलाएं इससे जुड़ी परिस्थिती में रहती हैं, तो ये गीत एक बार जरूर गुनगुनाती हैं, जी हां एक बिहाई बेटी जब किसी त्योहार में अपने घर जाती है, उस वक्त उनकी खुशी का एक अलग ही स्तर रहता है, लेकिन दूसरी तरफ उनके पति उनके दूर जाने से नाखुश रहते हैं, बस इसी को दर्शाता यह पूरा गीत है, जो महिलाओं के जुबां से भुलाए नहीं भूलता.
यह भी पढ़ें: दो दो स्यालियों के बीच अकेले फँसे आकाश,स्याली सुरमा वीडियो मचा रहा धमाल।
धनराज शौर्य वा मीना राणा की आवाज में आया यह गीत दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, जिसके चलते इस गीत के दिनों दिन व्यूज के आकंड़ों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, जिसका संगीत संजय राणा ने तैयार किया है, गीत के वीडियो में Salini Sundriyal के साथ Sanjay Rana मुख्य किरदार में दिखी, उनके अभिनय ने इस गीत के पूरे वाक्यांश को बखूबी दर्शकों को महसूस करवाया, वहीं बता दें इस गीत का फिल्मांकन प्रदीप डिमरी, नगेंद्र चमोली वा प्रवीन ढौंडियाल ने किया है, डायरेक्ट Sushil Jogila ने किया है वा संपादन Abhiraj Malkania द्वारा किया गया है.
यहां देखे पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब जरूर करें।