रिलीज़ होते ही हिट हुआ दीपा नगरकोटी का यह गीत, लाखों बार देखा जा चुका है वीडियो

0
308
रिलीज़ होते ही हिट हुआ दीपा नगरकोटी का यह गीत, लाखों बार देखा जा चुका है वीडियो

उत्तराखंड में हर तरफ पहाड़ी गीतों की ही धमाचौकड़ी मची हुई है, शादी हो या फिर कोई फंक्शन यहां हर कोई पहाड़ी गीतों पर ही नाचना चाहता है ठीक उसी तरह इस वक्त पहाड़ी गीत ‘मोहिनी’ ने भी सभी जगह माहौल बनाया हुआ है, इस गीत को इतने लोगों का प्यार मिल रहा है, जो कहीं न कही रिकॉर्ट तोड़ने की कतार में है.

यह भी पढ़ें: दिलों को छूता यह पहाड़ी गीत जिसे बार-बार सुनने का करेगा मन

दीपा नगरकोटी और दर्शन फर्स्वाण की आवाज में इससे पहले मोतिमा गीत भी लोगों की पसंद बना, जिस गीत ने कम समय से ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई औऱ ना केवल जगह बल्कि व्यूज के मामले में भी तगड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिसको देखते हुए हर कोई फिर, इन आवाजों के साथ गूंजने का इंतजार कर रहा था, जिसे देखते हुए दोनों की जोड़ी में मोहिनी रिलीज हुआ, गीत ने मात्र 3 दिन के अंदर ही अच्छे खासे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.

यह भी पढ़ें: जितेंद्र तोमक्याल के नए गीत की दर्शक कर रहे तारीफ, जमकर मिल रहा प्यार

मात्र तीन दिनों में ही इस गीत को देखने वालों की संख्या लाखों हो गई है, जो अपने आप में बड़ी बात है, वहीं बता दें Deepa Nagarkoti के लिखे गीत‘MOHANI’ में Rakesh Bhatt के साथ Pawan Gusain का खनकता संगीत जबरदस्त रहा है, वीडियो की बारे बात करें तो इसमें  Vishu Rautela और  Bhawana Kanpal की जोड़ी ने गीत को चार चांद लगाने का काम किया,बेहतरीन गायिकी वा लाजवाब अभिनय के चलते भारी संख्या में यह गीत लोगों के दिलों में घर कर रहा है, जो सिलसिला लगातार बना हुआ है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।