आकांक्षा रमोला का यह गीत हुआ वायरल, सेकंडो के हिसाब से गीत पर दर्शकों का मेला

0

मखमली आवाज की धनी उत्तराखंड की लोकगायिका आकांक्षा रमोला आप लोगों के लिए नया गीत ‘Gunthi Ku Nagina‘ लेकर आई है, गीत के रिलीज होते ही दर्शकों द्वारा गीत को जबरदस्त रिस्पांस दिया जा रहा है और हर बार की तरह गायिका की खबसूरत आवाज को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिल रहा हैं l

यह भी पढ़े : गर्मियों के लिए जन्नत है उत्तराखंड की यह जगह, एक बार जरूर करें सैर

लोकप्रिय गायिका आकांक्षा रमोला मखमली आवाज के धनी हैं जिससे उनके श्रोता उन्हें खासा पसंद करते हैं ,गायिका लगातार नए नए गीतों से दर्शकों के बीच अपनी मौजूदगी बनाने में सफल रहती हैं। और अब आवाज के साथ अपने अभिनय का भी जलवा स्क्रीन पर बिखेर रही है,जिससे दर्शकों के बीच गायिका एक बार फिर लाइमलाइट में आ चुकी है l गायिका आकांक्षा रमोला शुरुआती दौर से ही जबरदस्त गीतों की जान रह चुकी है और वर्तमान समय में भी दर्शकों के बीच इनका जादू बरक़रार है , वही इसी अंदाज को बरक़रार रखते हुए गायिका का नया गीत Gunthi Ku Nagina‘ रिलीज होने के साथ वायरल हुए जा रहा है l

यह भी पढ़े : कर्नाटक को मिला नया सीएम, डीके शिवकुमार बने डिप्टी सीएम

वही आपको बता दें की इस गीत में साहबकांक्षा साथ आए, यह जोड़ी उत्तराखंड की जानी मानी गायको में से एक हैं जिनके आए दिन इनके कोई न कोई गीत रिलीज़ होते रहते है, और कई सुपरहिट गीतों को अपनी आवाज दे चुकें हैं, और अब यह जोड़ी अपने शानदार अभिनय से भी दर्शकों का दिल जीत रही है l ‘Gunthi Ku Nagina‘ शानदार गीत में आवाज के बाद संगीत का जबरदस्त दबदबा देखने को मिला है जो कि V. Cash के द्वारा दिया गया है l Soni Kothiyal के फिल्मांकन में Arun Farasi की जबरदस्त डायरेक्शन के बीच तैयार इस गीत ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है l जिसका जिक्र खुद श्रोता कमेंट बॉक्स में कर रहें है l

जरा आप भी डाले एक नजर –

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

 

Exit mobile version