उत्तराखंड में टिहरी वा पौड़ी की लड़कियों पर अपार गीत बन चुके हैं, जो कड़ी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, इन्हीं गीतों की लिस्ट में अब एक और गीत का नाम शामिल हो गया है, New Age Group यूट्यूब चैनल से इस गीत को दर्शकों के बीच लाया गया है.
यह भी पढ़ें: अमित वी कपूर और बीना बोहरा का नया गीत ‘छलारी’ रिलीज, आवाज के फैन हुए श्रोता
रूही भारद्वाज वा अमन उनियाल की आवाज में इस गीत को रिलीज किया गया है, गायिकी के साथ इस के बोल रूही ने लिखे हैं, वा संगीत अमन द्वारा तैयार किया गया है, टिहरी की नौनी गीत में दोनों ही गायकों की गायिकी शानदार रही है, जिसकी तारीफ लोग कमेंट बॉक्स पर भर भरकर कर भी रहे हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार पर तंज कसता यह गीत बेरोजगार युवाओं को दिखा रहा आईना
गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, प्रेमी जोड़े के बीच हो रही बातचीत पर यह पूरा गीत है, डीजे ट्रैक पर इस पूरे गीत को तैयार किया गया है, जो आपके फंक्शन की रौनक बढ़ाने को बिल्कुल तैयार है, बता दें विकास खत्त्री इस गीत के निर्माता रहे हैं वा New Age Group द्वारा इसे संपादित किया गया है, पूरे गीत का आनंद लेने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।