उत्तराखंड जिसे देवभूमि कहा जाता है, जहां के हर मंदिर, हर पहाड़, हर पर्वत और हर नदी के साथ कई किस्से कहाानियां जुड़ी हैं, यहाँ पर हैरान करने वाली दिलचस्प कथाओं का कोई अंत ही नहीं है,और अगर आप पहाड़ की खूबसूरत वादीयों में रूचि रखते हैं तो आप एक बार उत्तराखंड का भर्मण जरूर करें जहां आपको बहुत सी ऐसी बातें वा जानकारियो के साथ एक अलग सा सुकून मिलेगा जो शायद ही आपको कही मिलेगा l
यह भी पढ़े : बिग बॉस में नजर आएगा देवभूमि का यह लड़का, पढ़ें पूरी जानकारी
वैसे तो पुरे भारतवर्ष में सबसे बड़ी यात्रा चारधाम यात्रा होती है जो कि देवभूमि उत्तराखंड में होती है यहां देश विदेश से लाखों श्रदालु प्रतिवर्ष आते है लेकिन पूरे राज्यों की तुलना में देवभूमि एक मात्र ऐसा पहाड़ी प्रदेश है जहां थोड़ी ही दूरी पर अलग भाषा अलग कहानी अलग शक्ति और कथाओं का सृजन आपको सुनने को मिलेगा इस लिए इस पहाड़ी प्रदेश की मान्यता देश में उच्च स्तर पर करी जाती है l वही इस मिट्टी में जन्मे कई लोग अपनी अपनी कलाओं के माध्यम से प्रदेश का मान बढ़ाते है वही यहां के अधभुत कलाओं के धनी रचनाकार हमेशा ही अपनी कलम के माध्यम से संस्कृति की पहचान अंतरास्ट्रीय स्तर पर भी कराते है उन्हीं रचनाकारों में से एक नाम ओम बधानी का भी आता है जिन्होंने हमेशा ही अपनी कलम की बेहतरीन रचना से देवभूमि का नाम रोशन कराया है और एक बार पुनः उनकी कलम से देवभूमि के हर रहस्य के साथ अद्भुतता के दर्शन एक साथ करे है जिसको सुन कर दर्शकों के आंशु तक झलक गए है l
यह भी पढ़े : युवाओं के बीच प्यार बिखेर रहा YASH D. MITTAL का यह लव सॉन्ग
जी हां उत्तराखंड के गायक ओम बधानी की आवाज में नया गीत ‘जात्रा उत्तराखण्ड की’ रिलीज हुआ है जिसको Sangeeta Bahuguna के द्वारा रचा गया है l ‘जात्रा उत्तराखण्ड की’ गीत में बधानी की आवाज के साथ संगीता बहुगुणा की भी आवाज में सुनने को मिली है l हाल ही में जारी हुए इस गीत को दर्शकों द्वारा कितना प्यार दिया जा रहा होगा इसका अंदाजा आप गीत के शानदा टायटल को देख खुद ही लगा सकते है की यह गीत कितना गहरा हो सकता है और किन किन चीजों का व्यक्तव इस गीत में सुनने मिल रहा है l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।