लगातार युवाओं की पसंद बन रहा ये गाना, बार- बार देखा जा रहा वीडियो

0
107
लगातार युवाओं की पसंद बन रहा ये गाना, बार- बार देखा जा रहा वीडियो

अभिषेक बड़थ्वाल की आवाज मे हाल ही मे रिलीज हुआ सॉन्ग Changi Lagdi Na Koi दिल टूटू आशिकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है, इस गाने मे Abhishek Barthwal के साथ Meenakshi Patwal की जोड़ी साथ देखने को मिली, जिसे हर किसी से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: जनवरी की इस ठंड मे Yash Mittal के ‘Husan Di Gal’ गाने ने बढ़ाई गर्मी, देखें वीडियो

अभिषेक बड़थ्वाल की आवाज मे आया यह गाना Hardik Studio से रिलीज किया गया, यह गाना फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है, जिसका पूरा पूरा क्रेडिट इस म्यूजिक वीडियो मे मौजूद स्टारकास्ट को जाता है जिनके बेहतरीन एक्ट के चलते लोग यह वीडियो बार-बार देख रहे हैं, जिसकी बदौलत इस गाने का सॉन्ग ग्राफ अच्छा गया, बता दें वीडियो मे लीड रोल मे मीनाक्षी पटवाल और Abhishek Barthwal रहे.

यह भी पढ़ें: म्यूजिशियन प्रिंस प्रताप की आवाज में रिलीज हुआ लव सॉन्ग,फ्लूट ले गया दिल

Changi Lagdi Na Koi गाने को गाने के साथ इसकी लिरिक्स राइटिंग का कार्य भी Abhishek Barthwal ने किया, Naveen Dhyani के म्यूजिक ने इस गाने को यूनिक टच दिया, गाने मे प्यार मे धोखा खाए आशिक की भावनाओं को बताया गया है, Vikrant Mishra की डायरेक्शन से इस पूरे गाने को तैयार किया गया है, जिसका फिल्मांकन Rithik Tiwari द्वारा किया गया है, हाल ही रिलीज हुए इस गाने को लगातार दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, गाने को अब तक यूट्यूब पर एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, और बराबर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो:

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए