गुरु और शिष्या के संवाद पर आधारित यह गीत बटोरे जा रहा है वाह वाही

0
351
गुरु और शिष्या के संवाद पर आधारित यह गीत बटोरे जा रहा है वाह वाही

वैसे तो मनुष्य के जीवन में कई जाने अनजाने गुरु होते है जिनमें माता पिता का स्थान सर्वोपरि होता है लेकिन वास्तव में गुरु वह होता है जो मनुष्य को जीवन की सही दिशा की और ले जाता है, अंधकार से प्रकाश की और ले जाता है और अबोध मनुष्य को शिक्षा का बोध कराता है l गुरु और शिष्य का सबंध जितना मधुर होता है शिक्षा भी उतनी ही अधिक प्रभावी होती है, और अब इसी मधुर रिश्ते पर आधारित अनिशा रांगड़ का नया गीत रिलीज हो गया है l 

यह भी पढ़े : पप्पू कार्की के गीत ‘साली मार्छाली’ में नताशा शाह ने किया जबरदस्त अभिनय, भावुक हुए दर्शक

आपको बता दें की उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में आए दिन धमाकेदार गीतों से सुबह होती है जो दर्शकों का दिन बना देते है लेकिन हमारे युवा गायक अपनी सस्कृति को ध्यान में रखते हुए हमेशा ही कुछ न कुछ अलग और सस्कृति से जुड़ा गीत अपने दर्शकों के लिए लेकर आते है जो की दर्शकों के मनो को भा जाते है और लगातार दर्शकों से वाह वाही बटोरे जाते है l कुछ ऐसे ही सुर्खियों में बना है नया गीत ‘मैना गुरूजी’

यह भी पढ़े : अनिशा की मधुर आवाज में छा रहा भजन ‘पीडी की भराड़ी’ 

आपको बता दें की उत्तराखंड की जानी मानी गायिका अनिशा रांगड़ (Anisha Ranghar) और बेहद चर्चित गायक अजय नौटियाल (Ajay Nautiyal) की मधुर आवाज में नया गीत ‘मैना गुरूजी’ हो गया है जिसको की ( Aryan Films Entertainment ) के बैनर तले जारी किया गया है l वही आपको बता दें की गीत के बोल काफी शानदार लिखें गए है जो की दर्शकों को खूब पसंद आ रहे है साथ में आपको यह भी बता दें इस गीत के यह बेहतरीन दिल छू देने वाले लिरिक्स Ajay Nautiyal और Kamal Joshi के द्वारा लिखें गए है l

यह भी पढ़े : दर्शन फर्स्वाण का नया भजन ‘बधाणगढ़ी की देवी’ छा रहा है शोसल मिडिया पर

वही आपको इस गीत की खास बात बताते चले तो यह गीत एक बालिका के जीवन पर आधारित है l  गीत में दिखाया गया है की स्कुल की छात्रा घर की परेशानियों के चलते स्कुल नहीं आ पाती है बड़ी बहन होने के नाते छोटे भाई की देखभाल करने के वजह से पढाई नही कर पाते है जिसके बाद उसके शिक्षक उसे समझते है की रोजाना स्कूल आओ तुम्हारी बोल्ड की परीक्षाएं आने वाली है उधर ध्यान दो और यह बहाने बाजी कम किया करो l पूरे गीत में गुरु और छात्रा का संवाद दिखाया गया है जो की बहुत ही वास्तविकता से घिरा नजर आ रहा है l साथ ही यह गीत रुद्रप्रयाग के पूर्व जिलाधिकारी मंगेश घिड़ियाल (mangesh ghidiyal ) को समर्पित है जिन्होंने फ्री क्लासेस चलाकर छात्रों को शिक्षा प्रदान की l

यह भी पढ़े : ‘पम्मी का बाबा’ गीत की हो रही वाहवाही, गायिका की आवाज बनी वजह

इस मधुर गीत में गुरु शिष्य के मनमोहक किरदार को महक राणा Mahak Rana और राजेश नौगाईं Rajesh Naugain के द्वारा अदा किया गया है, वही गीत के Director Rajji Gosain रहें है और गीत के Producer Sanjeev Negi रहें है l गीत को दर्शकों द्वारा जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है l

यहां देखें गीत 

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।