मंजू नौटियाल और पंकज की आवाज में छाया यह गाना, एक ही दिन में हजारों बार देखा गया वीडियो

0

जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर की लोकगायिका मंजू नौटियाल वा गायक पंकज राज की आवाज इस वक्त यू्ट्यूब पर धमाल मचा रही है, दअसल दोनों की आवाज में नया गीत Naru Dei रिलीज हुआ है, जौनसारी धुन पर तैयार इस गीत को पसंद करने वालों की संख्या एक दिन में ही 11 हजार के पार हो गई है.

यह भी पढ़ें: लोगों के बीच धमाका साबित हो रहा ‘कच्चा काम’ गीत, तारीफों की हुई बरसात

अपने गीतों के माध्यम से जौनसारी की संस्कृति को उजागर करने वाली मंजू नौटियाल का नया गीत इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है, पंकज राज के लिखे इस गीत को उनके साथ मंजू ने इसे अपने स्वरों से संवारा है, इन दिनों जौनसारी धुन भी लोगों को झूमा रही है, जिस पर हर उम्र के लोग नाचने में जरा भी समय नहीं लगाते, और और ऐसा ही कुछ इस नए गीत नारू दे को लेकर भी देखने को मिला, Kalinka Films से आए इस गीत को यूट्यूब पर अपलोड हुए अभी एक ही दिन हुए हैं, जहां 11 हजार से ज्यादा लोगों ने इस गीत को देखा व सुना लिया है.

यह भी पढ़ें: रील लाइफ में टूटा संजू का दिल,रियल लव से मिली एक्टिंग की तारीफ़।

इस गीत में आपको अजय सोलंकी जिनकी गिनती उत्तराखंड के सुपरस्टार में की जाती है, उनके साथ Kavita Negi Bisht मुख्य किरदार में दिखाई देंगी, वीडियो में आपको दोनों कलाकारों के जबरदस्त अभिनय के साथ पहाड़ की संस्कृति की खूबसूरती भी देखने को मिलेगी, गीत काफी मजेदार है, जो आपको बेहद पसंद आएगा, अजय भारती के निर्देशन में तैयार इस गीत को राजेश आर्यन ने फिल्माया है, वा संपादन दीपक सिंह रावत द्वारा किया गया है, इस गीत लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा हो तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और इस गीत आनंद लें.

यहां देखें पूरा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

Exit mobile version