अधूरी मोहब्बत का मुकम्मल एहसास कराता ये गीत दर्शकों को आ रहा खूब पसंद

0
246

उत्तराखंड संगीत जगत में हमेशा से ही हर इमोशन को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है लेकिन जिस पर सबसे ज्यादा गाने बने वो है प्यार, यहां कई गीत ऐसे हैं जो आपको प्यार कराना सिखाएंगे तो कई गीत आपको अधूरी मोहब्बत का दर्द बताएंगे, इसी कड़ी में अब NP FILMS PRODUCATION भी आप सभी के बीच ऐसा गीत लेकर आया है जो आपको अधूरे प्यार का एहसास कराएगा.

यह भी  पढ़ें: पन्नू-पूजा की जोड़ी में आया नया गीत टम्परैलु ल्है जयां, रिलीज होने के कुछ ही घंटो में हुआ वायरल

उत्तराखंडी गायिका राज लक्ष्मी और गायक धनी शाह की आवाज में नया गीत रिलीज हुआ है, इस गीत का टाइटल Main Kuch Sochi Ni रखा गया है, आज ही रिलीज हुआ यह गीत दर्शकों को खूब भा रहा है, गीत को NP FILMS OFFICIAL यूट्यूब चैनल से जारी किया है, इसके म्यूजिक वीडियो में आपको नागेंद्र प्रसाद के साथ पूजा आर्या मुख्य किरदार में नजर आएगी, बता दें यह गीत अधूरी मोहब्बत पे आधारित है, लेकिन मोहब्बत यहां सिर्फ एक है, पूरे गीत में नागेंद्र के सपने को फिल्माया गया है, लेकिन बता दें यह सपना भले ही हासिन क्यों ना हो लेकिन जब नागेंद्र असल में पूजा से अपने प्यार का इजहार करते हैं, तो उन्हें वो जवाब मिला जो शायद उन्होंने सोचा ना था पूजा द्वारा दिया जवाब जानने के लिए आप इस पूरे वीडियो को आखिर तक देखें.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर धमाल मचाए जा रहा ये गढ़वाली गीत, फैंस को भाई अजय-शिवानी की जोड़ी

Dhani Shah द्वारा इस खूबसूरत गीत की रचना की गई है, जिसे विरेंद्र पंवार के संगीत ने और भी लाजवाब बनाया वहीं बता दें इस गीत का फिल्मांकन नितेश भट्ट ने किया है, अभिनय के साथ निर्देशन से लेकर फिल्मांकन तक का कार्य नागेंद्र प्रसाद ने संभाला, वा प्रोड्यूस NP FILMS द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए