कोई जब आपका दिल तोड़कर आपके हाथ में रख दे, भरोसे को टुकड़े-टुकड़े करके चल दे, आपकी नीदें हराम हो गई हों और आप इस दर्द को गाना चाहते हों, अपने टूटे दिल को सहलाना चाहते हों, तो मोबाइल पर नेट ऑन कीजिए, कान में ईयर फोन लगाइए और रैपर राज सिंह के नए सॉन्ग के साथ अपना सारा दर्द गा डालिए, इस रैप सॉन्ग को सुनकर आपके ग़म बह जाएगें.
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही दर्शकों के ‘ज्यू पराण’ में बसा यह गीत, वीडियो देखने की मची होड़
रैपर राज सिंह के इस नए सॉन्ग का टाइटल Heartless है और टाइटल देखकर आज समझ चुके होंगे की उनका यह सॉन्ग किस बात की ओर इशारा कर रहा है, इस सॉन्ग में राज ने अपने टूटे दिल का किस्सा बताया है उनका यह रैप सॉन्ग काफी कैची है, युवाओं को उऩका यह सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है, खासकर प्यार में धोखा खाए आशिकों के लिए तो उनका यह सॉन्ग सोने पर सुहागा सा है, जो उनके दर्द को सहारा देने का काम कर रहा है.
यह भी पढ़ें: प्रियंका की रंगीली पिछोड़ी ने मचाया तहलका, रिकॉर्डतोड़ व्यूज के साथ ट्रेंड कर रहा गीत
yudi jezz के लिखे इस सॉन्ग को रैपर राज सिंह की आवाज वा Rohit Raj Gupta के म्यूजिक से तैयार किया गया है, राज का यह सॉन्ग उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है, गीत का आनंद लेने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और गीत का अंदाज लें.
यहां देखें पूर वीडियो: