उत्तराखंड के चर्चित गायक एवं म्यूजिशयन दीवान सिंह पंवार अपनी सिंगिंग और धमाकेदार म्यूजिक के लिए काफी मशहूर हैं, उन्होंने हिलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में एक खास मुकाम पाने के साथ अपने गीतों के माध्यम से पहाड़ी भाषा को आगे बढ़ाया है, इनके गानों को भारी संख्या में लोग पसंद करते हैं, और इसी कड़ी में इन दिनों उनका ठेंगा पकड़ गीत खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसने कई गीतों को ठेंगा दिखाकर मिलियन से ज्यादा व्यूज का आंकड़ा अपने नाम किया कर लिया है.
यह भी पढ़ें: नया कुमाऊनी गीत ‘रंगीली पिछोड़ी’ रिलीज, राहुल आर्या की आवाज ने जीता दिल
दीवान सिह पंवार के गाने को भारी संख्या में लोग पसंद करते हैं, उनके गाने की फैन्स फॉलोइंग इस कदर है कि जहां नए गाने रिलीज होने के साथ ही धूम मचाना शुरू कर देते हैं, तो वहीं उनके पुराने गाने भी इंटरनेट पर छाए रहते हैं, इन दिनों उनका ठेंगा पकड़ गाना यू-ट्यूब पर वायरल हो रहा है, जिसे 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: हिट साबित हो रहा सीमा पंगरियाल के साथ नरेश का नया गीत ‘स्याली मधुमती’
Rangra Producation से इस गाने को रिलीज किया गया था, जिसमें दीवान सिंह के साथ सीमा पंगरियाल की आवाज ने पूरे उत्तराखंड को झूमा दिया, तो वहीं दूसरी तरफ वीडियो में मौजूद स्टार कास्ट ने तो मानो दिल ही जीत लिया हो, वीडियो में संजू सिलोड़ी, नताशा शाह, शुभांगी देवली की तिगड़ी ने अपने अपने एक्ट से सभी का मनोरंजन किया, विजय भारती की निर्देशन में इस पूरे गीत को तैयार किया गया है, जिसके निर्माता मुकेश राँगड़ा और शीशपाल राँगड़ा रहे हैं, बता दें यह गाना Nov 1, 2021 को दर्शकों के बीच लाया गया था, जिसने 21 से लेकर 2023 तक अपना माहौल बनाया हुआ है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।