इस गीत ने मचाई सोशल मीडिया पर अलग ही तबाही, जरा आप भी डाले नजर

0

सोशल मीडिया के इस दौर में आज कोई भी पीछे नही रहा हर युवा अपने हुनर को इस माध्यम से उजागर कर रहा है, और हिट साबित हो रहा है और अब इस हिट होने की लिस्ट में शामिल हो गया है Inder Arya के बैनर तले जारी हुआ रॉक सॉन्ग l 

यह भी पढ़ें: अनिशा और केशर पंवार की जोड़ी का नया धमाका, बवाल मचा रहा ‘ब्रह्मचारी’

म्यूजिक इंडस्ट्री के बढ़ते इस क्रेज में आय दिन दर्शकों के बीच अलग अलग पैटर्न पर आधारित सॉन्ग रिलीज हो रहें है l युवाओं का भी टेस्ट दिन के हिसाब से बदलता जा रहा है और पब्लिक के टेस्ट का ख्याल रखते हुए सिंगर Ajay aryan  नया रोकिंग रॉक सॉन्ग ‘nathuli jham lagi re’ रिलीज हुआ है जिसे हाल ही में दर्शकों के बीच साझा किया गया है l

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा, स्थानीय पोशाक पहने दिखे प्रधानमंत्री

हमेसा ही दर्शकों के बीच जबरदस्त कॉन्सेप्ट के साथ प्रतुस्त होने वाले Inder Arya भी इस बार भी अपने ऑफिसियल चैनल के बैनर तले जबरस्त अंदाज का गीत दर्शकों के सामने लाए हैं। वही sonu Bagwal के लिखे इस रॉकिंग सॉन्ग में तड़कता भड़कता म्यूजिक Asheem Mangoli के द्वारा दिया गया है, जो कि इस म्यूजिक गीत को और भी शनादर बना रहा है l

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

 

Exit mobile version