प्रेम जिसे गढ़वाल या कुमाऊं में (माया) कहा जाता है,और जिन गीतों के माध्यम से इस प्रेम को उजागर किया जाता है वो कहलाते हैं माया के गीत। जी हाँ ऐसा ही एक गढ़वाली गीत इन दिनों यूट्यूब पर खूब सुना जा रहा है,ये भी माया का गीत ही है जिसे Rajesh Panwar ने गाया है।
यह भी पढ़ें: केशर पंवार का ‘सेल्फी’ गीत रिलीज़ होते ही सुर्खियों में, वजह जानकर हो जाओगे हैरान
fyoli films से रिलीज़ हुए गढ़वाली वीडियो “तेरी माया” गीत को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, Rajesh Panwar के लिखे गीत को राजेश पंवार ने अपनी आवाज से सजाया है। जिसमें बेहतरीन संगीत Deewan Singh Panwar के द्वारा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: देवभूमि उत्तराखंड में फिर मनाई जाएगी दिवाली, तिब्बत विजय से जुड़ी हैं परंपरा
“तेरी माया” गीत एक खूबसूरत प्रेम कहानी का चित्रण करता है, जितना सुन्दर गायक राजेश पंवार ने इस गीत को गाया है, उतना ही शानदार सुनने को मिला। गीत की परिलकल्पना बेहद ही शानदार की गई है और एक कहानी के जरिए गीत को बखूबी दर्शाया गया है। सरल शब्दों में कहें तो गायक ने ही इस गीत में अहम् भूमिका निभाई है व अपने गायकी से दर्शकों को बखूबी रिझाया है।
यहां सुने =
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।