पहाड़ी धुन पर तैयार यह गीत मचा रहा जबरदस्त धूम

0

Deewan Singh panwar के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से मोहन बिष्ट की आवाज में नया धमाकेदार गीत रिलीज हुआ है, पहाड़ी डीजे की धुन पर तैयार यह म्यूजिक वीडियो दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, साथ ही वीडियो में जमकर कमेंट कर अपना प्यार भी लूटा रहे हैं। 

 

दरअसल, Deewan Singh panwar की आवाज से सजे इस म्यूजिक वीडियो को Ratna नाम से रिलीज किया गया है। जिसे स्वरकोकिला मीना राणा और Deewan Singh Panwar  ने अपनी मखमली आवाज से बेहद सुन्दर बनाया है। जिसको लेकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उनकी पहाड़ी धुन इस गीत में शोभा बढ़ाने का काम तो कर ही रही है, इसी के साथ लोगों को खूब थिरका भी रही है।

 

Virendra Panwar  के मिक्सिंग मास्टरिंग में काफी मजेदार यह गीत है जो आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया है और काफी हद तक यह गीत दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना भी चुका है जिसका अंदाजा इसके कमेंट बॉक्स में मिल रही प्रतिक्रियाओं को देखकर लगाया जा सकता है, वहीं आपको बता दें Vikash Uniyal द्वारा इस गीत का फिल्मांकन  किया गया है, जिसमें Devendra Negi ने इसे स्क्रीन पर तैयार किया है। बता दें, Ratna एक गढ़वाली के साथ प्रमोशनल फॉर्मेट में तैयार हुआ गीत जो दर्शको द्वारा खूब पसंद किया  जा रहा है।

Exit mobile version