उत्तराखंडी गायक टीकंबर राणा (tikmber rana ) एवं ममता पंवार (Mamta Panwar) की जुगलबंदी में आया गीत मौज मनोंदि Mauj Manondi लगातार दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है जिसे बाडूली फिल्म्स के बैनर तले से जारी किया गया है l
यह भी पड़े ओम तरोनी के इस डीजे सॉन्ग के दीवाने हुए दर्शक
मौज मनोंदि ( Mauj Manondi )गीत में टीकंबर राणा औऱ ममता पंवार ने स्वर दिए हैं, इसे संगीत वीरेंदर पंवार द्वारा दिया गया है ममता पंवार उत्तराखंड संगीत जगत की जानी-मानी गायिकाओं में से है जिनकी गायिकी को दर्शक खूब पसंद करते हैं और अब उनके इस गीत को भी खूब पसंद किया जा रहा है l
यह भी पड़े रणवीर सिंह ने पहनी रंगली घगरी, फैंस दिखा रहे है जबरदस्त कलाकारी
वही आपको बता दें कि इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है, वीडिओ में दोनों गायक अपने गीत का आंनद लेते नजर आ रहे हैं, गीत में नायक नायिका से अपने पैसे के पीछे मौज करने की बात कहता नजर आ रहा है जिस पर नायिका यह कहती नजर आ रही है की कहां तुमने मुझे मौज मनाते हुए देखा और झूट मत कहो की मैं तुम्हारे पैसों पर मौज कर रही हूँ प्रेमी कपल के बीच मीठी नोंक-झोंक को दर्शाया गया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं l
वही अगर आपने अभी तक यह गईं नहीं सुना और यूट्यूब पर इसका लिंक आप तक नहीं पंहुचा तो आप यहां सुन सकते है यह सुन्दर गीत –
http://https://youtu.be/UZt15E9ngjI
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।