रंगीली पिछौड़ी पर यह गीत बना दर्शकों की पसंद, वीडियो हुआ वायरल

0
210
रंगीली पिछौड़ी पर यह गीत बना दर्शकों की पसंद, वीडियो हुआ वायरल

रंगीली पिछौड़ी पर अब तक आपने कई पहाड़ी गीत जरूर सुने होंगे, धीरे धीरे पिछौड़ी कुमाऊ से लेकर गढ़वाल क्षेत्र के लोगों के बीच भी ट्रेंड करने लगी है, दर्शकों की इसी पसंद को देखते हुए यहां के गायक पिछौड़ी की विशेषता पर अब तक आपार गीत लेकर आए हैं, इसी कड़ी में कुमाऊनी गीत Aha Rangeeli Pichodi में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला , रिलीज होने के लंबे समय बाद भी यह गीत दर्शकों के बीच भारी संख्या में प्यार बटोर रहा है.

यह भी पढ़ें: जन्मदिन पर रिलीज हुआ गुंजन डंगवाल का ड्रीम प्रोजेक्ट, आवाज सुन भावुक हुए फैंस

Dheeraj Rathyal Production से इस गीत को जारी किया गया, Govind Rathyal के लिखे इस गीत में सभी को  धीरज रथयाल की आवाज का स्वाद मिला, डीजे पैटर्न पर तैयार इस गीत में कमलेश आर्या का संगीत गजब का रहा, जो इस गीत को पहचान दिलाने का कारण बना.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड आपदा पर सीमा पंगरियाल का यह गीत सुनकर बिलक उठे लोग

गीत के नाम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस गीत में पिछौड़ी का जिक्र किया गया है, वीडियो में मुख्य किरदार में मौजूद मनोज कुमार अपनी साथी कलाकार सीमा मेहता के पिछौड़ी लुक की तारीफ करते दिखे, इनकी जोड़ी ने अपने अभिनय से इस गीत में चार चांद लगाने का काम किया, जिसके चलते आज भी दर्शक इस गीत पर अपना प्यार लूटा रहे हैं, बता दें Manoj Kumar, Kamesh Arya, Ravi Thakurathi की डायरेक्शन में तैयार इस गीत का फिल्मांकन एवं संपादन सुनील भट्ट द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।