अपनी आवाज से फिर दिल जीत ले गया उत्तराखंड का ये फौजी, वीडियो हो रहा वायरल

0
अपनी आवाज से फिर दिल जीत ले गया उत्तराखंड का ये फौजी, वीडियो हो रहा वायरल

फौजी ललित मोहन जोशी उत्तराखंड का वो नाम है जो देश सेवा के साथ अपनी संस्कृति के प्रति भी बरा बरा समर्पित रहते हैं, अपने गीतों से आप सभी का मनोरंजन करने वाले ललित का अब नया गीत रिलीज हुआ है, जिसे सुनकर एक बार फिर उन्होंने अपनी आवाज से सभी के दिलों को जीत लिया है.

यह भी पढ़ें: सिंगिंग के साथ दीक्षा की एक्टिंग भी कमाल, Payal Kangana गीत मचा रहा धमाल

उत्तराखंड की संस्कृति को आज देश विदेशों तक पहुंचाने में यहां के गायकों का आप बड़ा हाथ बोल सकते हैं, जो निरंतर अपनी गीतों से संस्कृति को एक पहचान दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ते, उन्हीं में एक नाम फौजी ललित मोहन का भी शामिल है जो अपने गीतों से यह काम करते हैं, कुमाऊंनी क्लचर को अपने गीतों के माध्यम से आप सभी को समझाने वाले ललित का अब नया गीत रिलीज हुआ है, गीत का नाम प्यारे की निशानी मेरी मधुली रखा गया है.

यह भी पढ़ें: अनिशा रांगड़ ने रिलीज किया ‘भवानी सुरकंडा’ भजन, मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

इस गीत में गायिकी से चार चांद लगाने वाले ललित मोहन ने इसके लिरिक्स भी लिखें हैं, जिसमें उनका साथ चंदन ने दिया, असीम मंगोली के संगीत ने इस गीत के काया पलट का काम किया, जो सभी को इस पर थिरकने पर जरूर मजबूर कर देगा, यही वजह रही है रिलीज होने के कुछ ही घंटो में यह गीत लोगों को खूब पसंद आने लगा है, जो इसके कमेंट बॉक्स पे मिल रही प्रतिक्रियाएं बता रहे हैं.

यहां देखें पूरा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version