कौशल्या दशरथ के नंदन गीत को इस गायक ने पिरोया शब्दों में, आज भी है………

0
294

कौशल्या दशरथ के नंदन, राम ललाट पर शोभित चंदन, सियाराम का हो अभिनंदन…। क्या आप जानते हैं जिस भजन को सुनकर आस्था हिलोरें लेने लगती है, उसे शब्दों में पिरोया है गीतकार और संगीतकार शब्बीर अहमद ने। धर्म से मुस्लिम, लेकिन भक्ति से लबरेज शब्दों को ऐसे बुनते हैं कि माहौल अलौकिक हो जाता है। बजरंगी भाईजान, जुड़वा, पार्टनर, बॉडीगार्ड जैसी फिल्मों के गीत लिख यूपी के जौनपुर के मूल निवासी शब्बीर अहमद ने भगवान राम और अन्य देवी-देवताओं की स्तुति में जो गीत-भजन लिखे हैं, उसे करोड़ों लोगों ने देखा और सुना है। 

दरअसल, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आ गया है। ऐसे में पूरा देश राममय हो चूका  राम की भक्ति में कदर डूबे हैं कि सबके मुख पर उनका ही नाम है। वहीं रामलला के सुपरहिट भजन “कौशल्या दशरथ के नंदन” को 17 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा और सुना है। शब्बीर और हेमंत तिवारी का लिखा गीत मेरे घर का कोना राम नाम से जगमग है…को 55 लाख से ज्यादा लोग देख और सुन चुके है। शब्बीर के गीत रघुपति राघव राजा राम, घर मेरे आए है राम रमैया और आए घर प्रभु राम हमारे…दो दिन में रिलीज होने जा रहे हैं। शब्बीर कहते हैं कि, रामलीला में अभिनय के साथ पटकथा व गीत लिखते-लिखते श्रीराम के प्रति आस्था और विश्वास का भाव जग गया। राम का चरित्र वास्तव में मर्यादा पुरुषोत्तम वाला है, जो सबके कल्याण की बात करते हैं। प्रभु राम मेरे प्रेरणास्रोत रहे हैं।
बता दें, अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राज्य का माहौल राममय हो रहा है। राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले संगठन इस वातावरण को बनाने में विशेष सक्रियता दिखा रहे हैं। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने सभी मंदिर-मठों में स्वच्छता अभियान छेड़ रखा है। पार्टी को शीर्ष नेताओं से लेकर आम कार्यकर्ता को अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश हुए हैं।

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।