दिल छूने वाला है हर्षित का ये शिव भजन, श्रोता हुए आवाज के मुरीद।

0
206

सावन के इन पावन दिनों में जहां लोग भगवान शंकर की पूजा भक्तिभाव में लगे रहते हैं, हर कोई भोले की भक्ति में रमा होता है, उऩके भजनों को सुनना पसंद करता है, इसी पावन माह को और भी खास बनाने के लिए Harshit Joshi ने अपनी आवाज में शिव भक्तों को उनके भजन का तोहफा दिया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सावन में रिलीज हुआ रामेश्वरी भट्ट का नया जागर, सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता

सावन के इस माह में जहां चारों ओर शिव के जयकारों की गूंज हैं, प्रकृति और समस्त संसार शिव भक्ति में डूबा है जिसे देखते हुए Harshit Joshi ने भक्तों के लिए ऐसा भजन रिलीज किया है, जिसे सुनते ही सारे लोग ‘बम बम भोले’ के जयकारे लगाने लगेंगे, जी हां M- Era Music यूट्यूब चैनल से उनका Mera Shambhu Rakhwala भजन रिलीज किया गया है,  जिसने एक दिन में ही लोगों के दिलों को जीत लिया है.

यह भी पढ़ें: शिवभक्ति में लीन हुए अरुण रतूड़ी,महाकाल भजन में दिखा अलग अंदाज।

R. Malhar के लिखे इस भजन में हर्षित की आवाज का जादू देखने को मिला वीडियो में जहां हर्षित भोले की स्तुति में रंग मत दिखे तो वहीं उनके साथ दर्शकों ने भी भजन का खूब आनंद लिया, उनका यह भजन सावन में चार चांद लगाने का काम कर रहा है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

https://youtu.be/JJnJShmrwSo

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।