इस रॉक सॉन्ग ने मचाई सोशल मीडिया पर अलग ही तबाही, जरा आप भी डाले एक नजर

0
239

सोशल मीडिया के इस दौर में आज कोई भी पीछे नही रहा हर युवा अपने हुनर को इस माध्यम से उजागर कर रहा है, और हिट साबित हो रहा है और अब इस हिट होने की लिस्ट में शामिल हो गया है  jst film के बैनर तले जारी हुआ रॉक सॉन्ग l 

यह भी पढ़े : मिलेट क्रांति साइकिल रैली के द्वारा उत्तराखण्ड से मिलेगा पूरे देश को यह सन्देश। 

म्यूजिक इंडस्ट्री के बढ़ते इस क्रेज में आय दिन दर्शकों के बीच अलग अलग पैटर्न पर आधारित सॉन्ग रिलीज हो रहें है l युवाओं का भी टेस्ट दिन के हिसाब से बदलता जा रहा है और पब्लिक के टेस्ट का ख्याल रखते हुए सिंगर Vanish Vish के साथ Sourabh Rock नया रोकिंग रॉक सॉन्ग ‘Bundeli Boli’ रिलीज हुआ है जिसे बीते दिन दर्शकों के बीच साझा किया गया है l

यह भी पढ़े : सीजन की नजाकत को देख मंजू बोहरा गीत रहा वायरल, जुगलबंदी भी कमाल

हमेसा ही दर्शकों के बीच जबरदस्त कॉन्सेप्ट के साथ प्रतुस्त होने वाले jst film भी इस बार भी अपने जबरस्त अंदाज में दर्शकों के सामने आया है वही इस रॉकिंग सॉन्ग में तड़कता भड़कता म्यूजिक और लिरिक्स भी Vanish Vish के ही रहें है जो कि इस म्यूजिक को और भी शनादर बना रहे है l

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।