पिकनिक के लिए बेस्ट है उत्तराखंड की यह जगह, ऐसा प्राकृतिक सौंदर्य और कहीं नहीं मिलेगा

0

गर्मियों में जब भी आप अपने काम से फ्री होते हैं तो खुद को समय देने के लिए आपका मन कही घूमने जाने को करता है, और गर्मियों में लोग खासकर पहाड़, हरी-भरी जगह या फिर पानी वाले स्थान ज्यादा पसंद करते हैं, अगर आप कहीं घूमने का मन बना रहे हैं और समझ में नहीं आ रहा कि आखिर ऐसी जगह कहां मिलेगी जहां प्राकृति की खूबसूरती और और बेहते पानी का आनंद देखने को मिले, तो अब आप चिंता ना करें हम आपको ऐसी जगह बताने वाले हैं जहां एक ही स्थान में आपको हजारों आनंद की प्राप्ति हो जाएगी, और आपकी छुट्टी बिलकुल भी वेस्ट नहीं जाएगी. 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की वो झील जो गिरगिट की तरह बदलती है रंग

घूमने का जिक्र आता है तो लोगों के दिमाग में सबसे पहला ख्याल उत्तराखंड का ही आता है, जहां की प्राकृतिक सुदरंता ही बरामास लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है, और हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वो जगह भी यहीं मौजूद है, यहां स्थित देहरादून से 20 किलोमीटर दूरी पर एक खूबसूरत जंगल के भीतर बने बेहद बड़ा नेचर पार्क है जो कि लच्छीवाला नाम से प्रसिद्ध है, जहां आपको बेहद आनंद मिलेगा.

यह भी पढ़ें: पानी के अंदर आज भी जिंदा है ये शहर, दिखते हैं अवशेष।

यह पार्क एक जंगल के बीच में स्थित है, जंगलों के बीच में स्थित होने की वजह से यहां का माहौल बिल्कुल शांत रहता है, यहां बड़ों के लिए घूमने फिरने और खूबसूरत जगहें देखने के लिए है, वहीं बच्चों के फुल मस्ती करने का पूरा इंतजाम है, इस नेचर पार्क से लोग प्रकृति और उत्तरखंड की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का संदेश लेकर भी जाते हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का वो मंदिर जिसका रहस्य सुनकर वैज्ञानिक भी हैं हैरान 

पार्क के अंदर तीन तरह के स्विमिंग पूल हैं, जिसे छोटे बच्चों और युवाओं के लिए अलग-अलग ऊंचाई का बनाया गया है, ये तीनों पूल आपस में एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, जिसमें एक नदी से पानी आता है, इसमें नहाने के लिए एयर टायर ट्यूब की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है, लच्छीवाला नेचर पार्क में म्यूजियम भी बनाया गया है, यहां उत्तराखंड की पौराणिक चीजें रखी गई हैं, बच्चों के लिए नेचर पार्क में झूले लगाए गए हैं, लच्छीवाला नेचर पार्क में टूरिस्ट फुलऑन मनोरंजन के साथ ही वाटर स्पोर्ट्स का भी आनंद ले सकते हैं, वहीं बता दें चिल्ड्रन पार्क में बच्चो के मनोरंजन के लिए झूले,बंजी जंपिग आदि है, गार्डन में विभिन्न प्रजातियों के पेड़ पौधे के अलावा नेचर शॉप, कैंटीन, झील, मदर अर्थ स्टेचू, नेचर ट्रेल सैल्फी प्वांइट,फिश पौंड आदि बनाए गए है.

यह भी पढ़ें: शरीर की सभी बीमारियों से छुटकारा देने का दमखम रखता है उत्तराखंड का यह मंदिर

साथ ही बता दें इस पार्क का खुलने का समय सुबह 8,9 बजे है वा श्याम 5 बजे तक पर्यटकों की घूमने की सीमा खत्न हो जाती है, पार्क के एंट्री गेट पर ही टिकट काउंटर है, पार्क में एक व्यक्ति का शुल्क 80 रुपये है, वहीं चार पहिया वाहन का 40 और दुपहिया वाहन का 20 रुपये शुल्क है, नाइट वाटर फाउंटेन का शुल्क 100 रुपये है, पर्यटक यहां नेचर पार्क में बोटिंग का लुफ्त भी उठा रहे हैं.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version