इस शादी सीजन रौनक बढ़ाएगा यह पहाड़ी गीत, मजेदार कॉन्सेप्ट बना वजह

0
146
इस शादी सीजन रौनक बढ़ाएगा यह पहाड़ी गीत, मजेदार कॉन्सेप्ट बना वजह

उत्तराखंड संगीत जगत में जहां मीठे गीतों की जगह अब धमाचौकड़ी मचाने वाले dj गीतों ने ले ली है, ऐसे में यहां मौजूद हर गायक dj गीतों की ही रचना करते हैं ताकि भारी संख्या में दर्शक उनसे जुड़ पाएं, यही कारण है कि एक दिन में यहां हजारों की संख्या में dj गीत रिलीज होते हैं, इसी कड़ी में Fyoli films से भी नया धमाकेदार गीत रिलीज हुआ है जिसका टाइटल Beau ku card makani रखा गया है.

यह भी देखें : अनिशा-अरविंद की जुगलबंदी में खूब छाया ‘सजीली मुखुड़ी’ गीत, आप भी देखें

राजेश पंवार की आवाज में आए उस गीत को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं, वा कमेंट कर लगातार अपना प्यार बरसा रहे हैं, यूनिक कॉन्सेप्ट के चलते लोग इस गीत को देखने के लिए आतुर हो रहे हैं, जो सिलसिला लगातार बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: नया पहाड़ी गीत ‘मंगलू मामा ‘ हुआ रिलीज, मजेदार कॉन्सेप्ट ने जीता दिल

बता दें गीत को प्रोडक्शन से प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, जहां गायक राजेश अपने गीत में मगन दिखे, दीवान सिंह पंवार के म्यूजिक ने इस गीत को जबरदस्त संगीत देकर काया पलट का काम किया है,जिसने इस गीत को इतना खास बनाया है, साथ ही आपको बता दें प्रदीप चमोली के फिल्माए इस गीत का संपादन भी उन्ही के द्वारा किया गया है, वा सनोज रावत,पदम सिंह रावत, और शाहब सिंह राणा इसके निर्माता रहे हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।