Fair lovely पर बने इस पहाड़ी गीत ने मचाया धमाल, हंसकर लोट पोट हुए दर्शक

0
236
Fair lovely पर बने इस पहाड़ी गीत ने मचाया धमाल, हंसकर लोट पोट हुए दर्शक

Jhumki Music Production से नया मजेदार गीत Fair Lovely रिलीज हुआ है, गीत को भगवान सिंह पंवार औऱ रेश्मा भट्ट द्वारा अपनी आवाज से सजाया गया है, दोनों की आवाज और गीत के लिरिक्स इस गीत को मिल रहे आपार प्यार का कारण बने.

यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही इस पहाड़ी गीत ने मचाया धमाल, जमकर हो रहा वायरल

उत्तराखंड संगीत जगत जहां पहले गीतों में अक्सर यहां की संस्कृति देखने को मिलती थी , जो अब कहीं धूमिल सी हो गई है, अब एक से दो गीतों में ही आपको संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी, अन्य गीत सिर्फ आप सभी के मनोरंजन के लिए ही बनाए जाते हैं, क्योंकि दर्शक भी ऐसे ही गीतों की डिमांड रखते हैं, जिसे देखते हुए गायक भगवान सिंह और मीना राणा  भी ऐसा ही एक पहाड़ी गीत लेकर आए हैं, जो आपके मनोरंजन हेतु बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: केशर अनिशा का ये गीत सोशल मीडिया पर वायरल,दर्शकों को अब वीडियो का इंतजार।

गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसका टाइटल Fair Lovely रखा गया है, गीत को दीवान सिंह पंवार ने अपने बेहतरीन संगीत से सजाया है, गौरव कौशल ने गीत का फिल्मांकन किया है, जिसे भगवान सिंह पंवार द्वारा प्रोड्यूस किय गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।