सोशल मीडिया पर धाक जमा रहा यह पहाड़ी गीत, लगातार बन रहा दर्शकों की पसंद

0
140
सोशल मीडिया पर धाक जमा रहा यह पहाड़ी गीत, लगातार बन रहा दर्शकों की पसंद

बाडुली फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से नया पहाड़ी गीत ओ रिया रिलीज हुआ है, MB Mukki वा Sarojani Rengwal की आवाज में आया यह गीत कुछ ही घंटों में दर्शकों से अच्छा खासा प्यार बटोर रहा है, जिसके चलते मिंटों के हिसाब से इसके व्यूज में भी काफी उछाल आ रहा है.

यह भी पढ़ें: धनराज के नए गीत में फुर्की बाँद ने बिखेरे जलवे, दर्शकों ने लुटाया प्यार।

उत्तराखंड संगीत जगत जहां आज के दौर में आए दिन नए नए कलाकारों के चेहरे देखने को मिलते हैं, कई अपनी अदाकारी तो कई अपनी गायिकी से इंडस्ट्री में खूब कमाल कर रहे हैं, उन्हीं में एक नाम MB Mukki वा Sarojani Rengwal का भी शमिल हो चुका है जिनकी जुगलबंदी में ओ रिया गीत रिलीज हुआ है, जिसे दर्शक बेहद पसंद भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: राकेश पंवार की आवाज में ‘बौ उलार्या’ रिलीज, दर्शकों को पसंद आ रहा म्यूजिक वीडियो

गायिकी के साथ इस गीत को लिखने का कार्य भी MB Mukki ने किया है, मिक्सिंग मास्टरिग राजीव गुसांई ने की है, कविता पंवार द्वारा इस गीत को संपादित किया गया है, वा कमान सिंह तोपवाल इसके निर्माता रहे हैं, वहीं बता दें इस गीत को यूट्यूब पर अब तक हजारों लोग देख चुके हैं, वा कमेंट कर अपना बेशुमार प्यार भी लूटा रहे हैं.

यहां देंखें पूरा वीडियो:

https://youtu.be/063TkdLvfa4

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।