प्यार एक मात्र ऐसा कॉसेप्ट है जिसमें जितने भी गीत बन जाए उनसे मन नहीं भरता, कई गीतों में प्यार के दुख- दर्द को दिखाया जाता है, तो कई में इसका सुख जिसमें प्यार इस कदर दिखाया जाता है कि आपका भी मन मोहित होने लगता है, ठीक इसी तरह का गीत Np Films Official लेकर आया है जिसे सुन आपका भी दिल कहेगा कि ऐसा प्यार मिल जाए तो फिर मजा जा आए.
यह भी पढ़ें: रातोंरात वायरल हुआ यह मजेदार गढ़वाली गीत, क्या आपने देखा?
दीवान सिंह पंवार के नक्शे कदम पर अब विरेंद्र पंवार भी अपने गीत संगीत से उत्तराखंड संगीत जगत में अपना नाम बना रहे हैं, उनके अब तक कई गीत ऐसे रहे जिन्हें लोगों से बेशूमार प्यार मिला, जो सिलसिला लगातार बना हुआ है, अब आप उऩके नए गीत हे मोनिका को ही देख लीजिए जैसे रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं, और इन कुछ ही समय में इनका यह गीत सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
यह भी पढ़ें: अपने नए गीत में बिलकुल नए अंदाज में दिखे अमित सागर, वाहवाही कर रहे फैंस
NP FILMS से आए इस गीत को गाने के साथ ही संगीत देने का कार्य भी विरेंद्र पंवार ने किया है, शुभष पांडे ने इस गीत की रिदम तैयार की है, वहीं इसके वीडियो की बात करें तो इसमें Abhishek Bhatt और Samiksha Mandrwl ने अपने अभिनय से इस कदर दर्शकों की आंखों को अपने पे रोक डाला कि फिर दर्शक इस पूरे गीत में खो से गए, दोनों कलाकारों का अभिनय काबिले तारीफ रहा जिसकी तारीफ कमेंट बॉक्स पे बराबर हो रही है, वीडियो में अभिषेक मोनिका के प्यार में पागल नजर आए, उनकी खूबसूरती पर लट्टू दिखाए गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मोनिका ने भी अपनी अदाओं के पूरे पूरे जलवे बिखरे जो दर्शकों को खूब भा रही है.
यह भी पढ़ें: सूर्यापाल श्रीवाण ने किया नया धमाका, रिलीज होते ही तहलका मचा रहा गीत
वहीं आपको बताते चले कि इस गाने का फिल्मांकन एवं संपादन नागेंद्र प्रसाद ने किया है, कैमरा नितेश भट्ट ने संभाला, नागेंद्र प्रसाद ने ही इस गाने को डायरेक्ट किया है, वा प्रोड्यूस भी उन्हीं के द्वारा किया गया है, आज ही रिलीज हुए इस गीत को फिलहाल दर्शकों से अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है, अगर आप भी इस प्यारे से गीत का आंनद लेना चाहते हैं तो NP FILMS के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल को विजिट कर आप भी इस गाने का आनंद ले सकते हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो: