अपने कई गीतों से उत्तराखंड के लोगों के दिलों पर अपने नाम की छाप छोड़ने वाले राकेश मिश्रा एक बार फिर आप सभी का मनोरंजन करने के लिए मैदान में उतर गए हैं, Fyoli Films से उनका नया गीत रिलीज हो चुका है, जिसने कुछ ही घंटों में बेशुमार प्यार बटोरना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: रंगीली पिछौड़ी पर यह गीत बना दर्शकों की पसंद, वीडियो हुआ वायरल
कहते हैं समय बलवान होता है जो मनुष्य को खुद के बदलते रूप के साथ परिवर्तन करने की शक्ति रखता है, अब आप संगीत जगत को ही देख लीजिए जहां बदलते वक्त के साथ बदलाव देखने को मिलता है, वही हाल उत्तराखंड संगीत जगत का भी हो चला है जहां पहले मीठे गीतों की भरमार थी तो वहीं दर्शकों की पसंद को देखते हुए अब डीजे गीतों की डिमांड है, इसकी एक झलक आपको नए पहाड़ी गीत रोबिना में भी देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: अनिशा- जय प्रकाश की जुगलबंदी में ‘5G बल्द’ रिलीज, आते ही वायरल हुआ गीत
Fyoli Films से आए इस धमाकेदार डीजे गीत में आपको गढ़वाल के साथ हिमाचली धुन सुनने को मिलेगी जिसका मिश्रण गीत को चार चांद लगाने का काम कर रहा है, राकेश मिश्रा के गाए इस गीत का संगीत राहुल सैनी ने तैयार किया है, ललित सिंह द्वारा संपादित इस गीत के निर्माता सनोज रावत, पदम सिंह रावत वा शाहब सिंह राणा रहे हैं, प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में आया यह गीत दर्शकों को अपनी धुन पर नचाने में कामयाब नजर आ रहा है, भारी संख्या में लोग इस गीत को अपना प्यार दे रहे हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।