उत्तराखंड की युवा अदाकारा भावना चुफाल जिन्होंने एक वक्त टिक टॉक पर खूब सनसनी मचाई, जिसके बाद भावना ने इंस्टाग्राम पर भी एंट्री कर बवाल मचा दिया देखते देखते भावना यूट्यूब की दुनिया में भी अपने नाम का परचम लहराने लगी और अब उत्तराखंड संगीत जगत में उन्होंने अपने टैलेंट को यूं निचोड़ा की आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं है, बच्चे बच्चे की जुबान पर उनके गीत बसे हुए हैं, लेकिन इन सबसे हटके आज हम आपको बताएंगे की भावना ना केवल अदाकारी बल्कि अपने फैशन लुक में भी अभिनेत्रियों को तगड़ा मुकाबला देती हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंडी वेशभूषा हो या फिर वेस्टर्न, हर लुक में कहर ढाती हैं संजोली, देखें दिलकश अदाएं
मूलरूप से पिथौरागढ़ के थल के नापड़ गांव की रहने वाली भावना चुफाल को आपने कई पहाड़ी गीतों में अपने हुसन के जलवे बिखेरते देखा होगा, भावना सोशल मीडिया पर भी लगातार बनी रहती हैं जहां वो फैंस के बीच अपने लुक को शेयर करती है, जहां वो कभी पहाड़ी वेशभूषा में नजर आती हैं तो कभी वेस्टर्न लुक से सभी को अपना दीवाना बनाती हैं.
यह भी पढ़ें: हर लुक में कातिलाना लगती हैं उत्तराखंडी अभिनेत्री पूजा भंडारी, देखें तस्वीरें
भावना की हर एक अदा सभी लोगों को उनकी ओर आकर्षित करती हैं, सोशल मीडिया पर तगड़े फ्लोवर्स रखने वाली यह अभिनेत्री जब भी अपने लुक को शेयर करती हैं, तो फैंस कमेंट बॉक्स पर उऩकी तारीफों के पुल बांधने में जरा भी देरी नहीं करते हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा जो उनके फैंस पसंद करते हैं वो है भावना की सादगी और मसूमियत जो उनके पहाड़ी से लेकर वेस्टर्न, हर लुक में चार चांद लगा देती है, यही कारण है कि भावना कई बार तो अपने लुक से अच्छी-अच्छी अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ देती हैं.
यह भी पढ़ें: अनीशा रांगड़ के इस लुक के सामने हिलीवुड की सभी हीरोइन हुई फेल
भावना आज उत्तराखंड संगीत जगत में बड़ा नाम बन चुकी हैं, अपनी अदाकारी से वो कई कुमाऊंनी गीतों को हिट भी कर चुकीं हैं जो सिलसिला लगातार बना हुआ है, अगर आप भावना के स्टाइल को कॉपी करना चाहती हैं तो उनका इंस्टाग्राम अकाउंट जरूर विजिट करें जो उनकी खूबसूरती से भरा पड़ा है जो बताता है कि भावना कितनी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।