उत्तराखंड संगीत जगत में जहां आए दिन हजारों की संख्या में गीत रिलीज होते हैं, जिनमें से आधे गीत डीजे पैटर्न पर होते हैं, उन्हीं में एक गीत की आज हम बात करने वालें जिसे दर्शकों से अपार प्यार मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: संजू और उर्मिला की आवाज का चला जादू, नए गीत का सोशल मीडिया पर अच्छा माहौल
नया पहाड़ी गीत वादा रिलीज होते ही दर्शकों की जुंबा पर घर कर गया है, यह गीत इतना जबरदस्त है कि आप इसे सुनते ही खुद को इसमें खोने से नहीं रोक पाएंगे, उत्तराखंड संगीत जगत में जहां आए दिन हजारों गीत रिलीज होते हैं जिनमें कुछ ही गीत ऐसे होते हैं जिन्हें आपका मन बार बार सुनने को करता है, यह गीत भी उसी श्रेणी का है, जो आपका मनोरंजन भी करेगा और आनंद भी देगा.
यह भी पढ़ें: सोनम नेगी का “धौंपेली “गीत हुआ रिलीज, लोगों को आ रहा खूब पसंद
Lokendra kaintura द्वारा रचित इस गीत में गायिकी भी उन्हीं की सुनने को मिली जिसमें उनका साथ Mamta dabriyal ने दिया, दोनों की आवाज जबरदस्त रही, प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में यह गीत दर्शकों के बीच लाया गया है, जो यकीनन आपके फंक्शन में चार चांद लगा देगा.
पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।