उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में न तो कला की कमी है और नाहीं कलाकारों की आय दिन नए नए कलाकार दर्शकों के दिलों में राज करने में कामयाब हो जाते हैं, और आखिर हो भी क्यों न भला कलाओं से जो निपूर्ण होते है l और अब इसी कड़ी में अपनी शानदार कला का जादू बिखेरा है राहुल भट्ट और निरु बोरा की जोड़ी ने l
यह भी पढ़ें: अरुण सूरज का रोमांटिक गाना सोलमेट हुआ रिलीज
दरअसल, Mahesh kumar और Deepa Pant की आवाज में नया गीत “9 गजे की धमेली” रिलीज हुआ है .जिसने रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों के बीच अपना जलबा चलाना शुरू कर दिया है और बेहद ही कम समय में गीत को अच्छे ट्रैक पर पंहुचा दिया है l
यह भी पढ़ें: ठंड से कांप रहा पहाड़, कोहरा बढ़ा रहा लोगों की परेशानी
वहीं आपको यह भी बता दें कि इस नए गीत ‘”9 गजे की धमेली” को उत्तराखंड के जाने माने म्यूजिसियन और गायक रोहित भंडारी के यूट्यूब चैनल के बैनर तले जारी किया गया है l जबकि गीत में असीम मंगोली के द्वारा संगीत का तड़का लगाया गया है l जिसके चलते गीत लगातार दर्शकों की पहली पसंद बनते जा रहा है l साथ ही आपको यह भी बता दें कि गीत का फिलमांकन अमन पोखरियाल के द्वारा किया गया है l
यहां सुने
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।