उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में न तो कला की कमी है और नाहीं कलाकारों की आय दिन नए नए कलाकार दर्शकों के दिलों में राज करने में कामयाब हो जाते हैं, और आखिर हो भी क्यों न भला कलाओं से जो निपूर्ण होते है l और अब इसी कड़ी में अपनी शानदार कला का जादू बिखेरा है साक्षी काला और सिड रतूड़ी की जोड़ी ने l
यह भी पढ़े : सूरी सजवाण की आवाज में धमाका मचा रहा है नया गीत ‘धुमरा’
जी हां आपको बता दें साक्षी काला और सिड रतूड़ी की शानदार जोड़ी में नया गीत ‘Kathga Swani Che tu’ रिलीज हुआ जिसने रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों के बीच अपना जलबा चलाना शुरू कर दिया है और बेहद ही कम समय में गीत को अच्छे ट्रैक पर पंहुचा दिया है l वही इन दोनों कलाकारों की जोड़ी को पहले भी कई गीतों में एक साथ देखा गया है जो कि दर्शकों को खूब पसंद आती है और अब इस जोड़ी का फिर नए गीत में साथ नजर आना दर्शकों के लिए तोहफा साबित हो रहा है l
यह भी पढ़े : आज भी आकांक्षा और साहब सिंह रमोला के स्वरों पर राज करता है यह गीत, फ्लूट सुन रह जाओगे दंग
वही आपको यह भी बता दें कि इस नए गीत ‘Kathga Swani Che tu’ को उत्तराखंड के जाने माने म्यूजिसियन और गायक रोहित भंडारी की बेहतरीन आवाज में गाया गया है l साथ ही गीत को Pahadi यूट्यूब चैनल के बैनर तले जारी किया गया है l वही इस गीत के खूबसूरत लिरिक्स अमन उनियाल के द्वारा लिखें गए है जबकि गीत में आवाज के जादू का जलवा चलाने के साथ साथ रोहित भंडारी के द्वारा ही संगीत का तड़का भी लगाया गया है l जिसके चलते गीत लगातार दर्शकों की पहली पसंद बनते जा रहा है l साथ ही आपको यह भी बता दें कि गीत का फिलमांकन अमन पोखरियाल के द्वारा किया गया है जबकि गीत के प्रोडूसर जस पंवार पंवार रहें है l
यहां सुने गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।