दर्शकों के बीच धमाचौकड़ी मचा रहा ये नया पहाड़ी गीत, वीडियो वायरल

0

उत्तराखंड संगीत जगत में अपार डीजे गीतों की भरमार के बीच अब एक और गीत आप सभी के बीच है, गीत को Sagar Krishna Production से आप सभी के बीच पेश किया गया है, जिसमें मिंटों के हिसाब से व्यूज में बढ़ोत्तरी हो रही है, जो सिलसिला लगातार बना हुआ.

यह भी पढ़ें: केशर पंवार की यूटिलिटी कर रही तगड़ी कमाई, देखने को आतुर हो रहे फैंस

उत्तराखँड संगीत जगत  जहां आय दिन नए नए गायकों की आवाज सुनने को मिल रही है, नए गायक जिन्होंने संगीत जगत को नया रूप रंग दे दिया है, और क्योंकि अब यहां के दर्शकों को डीजे गीतों से इतना प्रेम है कि उनकी आंखों को बस ऐसे ही गीतों का इंतजार रहता है, ऐसे में गायकों की भी यही कोशिश यही रहती है कि कैसे सभी की पसंद पर खड़े उतरे, Ghansyam rana ने भी कुछ ऐसा ही किया उनका नया गीत GELYANI BINDULA लोगों की टेस्ट का है, जिसकी बदौलत यह गीत खूब पसंद भी किया जाता है, जिसका सबूत इसके व्यूज के आंकड़े बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पूरा इंटरनेट हिला रहा धनराज शौर्य का यह गीत, व्यूज देख रह जाएंगे दंग

Sagar Krishna Production से इस गाने को रिलीज किया गया  है, प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में इस गीत को आप सभी के बीच लाया गया है, जिसमें Sumit Benz euro द्वारा तैयार संगीत ने चार चांद लगाए हैं, अनुज सेमवाल ने इसका फिल्मांकन किया है वा Yashpal Negi,Jitendra Rana इसके प्रोड्यूसर रहे है.

यहां देखें पूरा गीत: 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version