पति की याद में अब तक का सबसे दर्द भरा यह गीत जमकर हो रहा वायरल

0
240
पति की याद में अब तक का सबसे दर्द भरा यह गीत जमकर हो रहा वायरल

उत्तराखंड से भारी संख्या में युवक रोजगार की खातिर अपने कदम शहरों की ओर रखते हैं, जिससे वो अपनों और पहाड़ से दूर हो जाते हैं, इसी भाव को दर्शता नया पहाड़ी गीत रिलीज हुआ है, जिसमें आप देखेंगे की किस तरह एक महिला अपने पति के शहर जाने पर फूट-फूटकर रो कर अपने दिन निकाल रही हैं, और दूसरी तरफ पति के भी बुरे हाल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: शहर की चकाचौंद छोड़ पहाड़ का रास्ता नाप रही लड़कियां, यहां देखें एक झलक

Rc Music House यूट्यूब चैनल से BAGDA AANSHU गीत को दर्शकों के बीच पेश किया गया है, Harish Ranakoti के लिखे इस गीत को हर्ष के साथ सोनम नेगी ने अपनी आवाज से सजाया है, गीत के जरिए एक बार फिर वीरेंद्र पंवार का जबरदस्त संगीत सुनने को मिला, जिसने इस गीत का रंग रूप तो बदला ही साथ ही शब्दों वा भावनाओं के साथ अच्छा मिश्रण किया है.

यह भी पढ़ें: इस वायरल पहाड़ी गीत की धुन पर खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे आप 

भावनाओं से ओत प्रोत इस गीत में मुख्य भूमिका निभाने वाले Ashish Anthwal और Rekha Bharti ने बखूबी इस किरदार को निभाया है जिसे देख हर किसी की आंखें नम हुई, वहीं बता दें सतीश आर्या की डायरेक्शन में इस गीत को तैयार किया गया है, नवी बर्थवाल द्वारा इस गीत को फिल्माया गया है, जिसका संपादन शिवाशुं भट्ट ने किया वा Rajendra Chauhan इसके निर्माता रहे हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो: 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।