मॉनसून में रोमांस बढ़ा रहा यह लव सॉन्ग, सुनकर आप भी हो जाएंगे मदहोश

0
156
मानसून में रोमांस बढ़ा रहा यह लव सॉन्ग, सुनकर आप भी हो जाएंगे मदहोश

बरसात और रोमांस का चोली-दामन का साथ है और ऐसे में रोमांटिक गाने बरसात में रोमांस को और भी बढ़ा देते हैं, इसी माहौल को बनाए रखने के लिए प्रिंस प्रताप ने नया लव सॉन्ग रिलीज कर दिया है, जो मॉनसून के इस मौसम को और भी हसीन बना रहा है.

यह भी पढ़ें: रोहित चौहान का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज़,संजू सिलोड़ी रूचि रावत ने बिखेरे जलवे।

युवा दर्शकों की पसंद प्रिंस प्रताप अपने लव सॉन्ग्स के लिए लाखों दिलों पर राज करते हैं, उनके गानों का टेस्ट लोगों को इस कदर पसंद आता है कि लोग फिर उनके दूसरे गीत का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं, प्यार पर कई गाने लिखने वाले प्रिंस भला मॉनसून के इस मौसम को क्यों मिस करते, जी हां प्यार के इस मौसम में अपने नए गाने का तोहफा देकर प्रिंस ने फैंस को खुश कर दिया है.

यह भी पढ़ें: मॉनसून को और भी खास बना रहा मीना- संजय कुमोला का नया गीत, आप भी लें आनंद

मॉनसून के इस मौसम को खास बनाता उनका यह सॉन्ग उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से सभी के बीच लाया गया है, गाने के साथ लिखने, मिक्सिंग मास्टरिंग वा कंपोजिशन वर्क प्रिंस प्रताप ने ही किया है, गाने को भले ही प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है कि लेकिन इस गाने के लिरिक्स इतने कमाल के हैं जो आपके रोमांस को जगा देने का काम कर देंगे, तो इस जबरदस्त गाने का आनंद लेने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और मॉनसून के साथ इस लव सॉन्ग को इंजॉय करें.

Full Vedio:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब जरूर करें।