उत्तराखंड संगीत जगत में आए दिन कई गीत रिलीज़ होते हैं जिन पर श्रोता जमकर थिरकते हैं,इनमें से कुछ गीत तो श्रोताओं की जुबान पर इस कदर चढ़ते हैं कि वो उतर नहीं पाते,ऐसा ही एक कुमाउनी गीत इन दिनों यूट्यूब सहित सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है,इस धुन पर कई वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: दीवान सिंह के संगीत के दीवाने हुए उत्तराखंडी,आवारा छोरा ने बटोरे 1 लाख व्यूज।
जी हाँ अब तक तो आप समझ ही गए होंगे किस गाने की बात हो रही है,प्रकाश कहाला के गीत लाल बोतल शराबा ने इन दिनों यूट्यूब सहित अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब धमाल मचा रखा है,इस गीत पर कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर नजर आ ही जाते हैं।
यह भी पढ़ें: दीवान सिंह के संगीत के दीवाने हुए उत्तराखंडी,आवारा छोरा ने बटोरे 1 लाख व्यूज।
लाल बोतल शराबा को प्रकाश कहाला ने रचा एवं गाया है,मोती शाह ने इसे संगीत दिया है।जितने उत्तराखंडी संगीत के दीवाने हैं उतने ही शराब का प्रचलन भी पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ गया है,सूर्य अस्त और पहाड़ी मस्त ऐसे ही हालातों का जिक्र प्रकाश ने अपने गीत में किया है,जिस पर श्रोता जमकर थिरक रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Fikar Tu Na kari म्यूजिक वीडियो रिलीज,आशीष,कनिका रोमांटिक अंदाज में आए नजर।
ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज़ हुए लाल बोतल शराबा(तू छै बड़ी खराबा) को अब तक यूट्यूब पर 8 मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं,और इस धुन पर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। प्रकाश काहला के अन्य गीत भी यूट्यूब पर खूब धमाल मचाते हैं।
सुनिए ये वायरल कुमाउनी गीत।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।