दीपा आर्या और महेश कुमार की आवाज में नया धमाकेदार कुंमाऊनी गीत Gharwai Hoshiyar रिलीज हो गया है, गाने के टाइटल से आप जान चुके होंगे की यह गाना कितना मजेदार होगा, गाने में कई घरों की कहानी को बताया गया है, जिसे सुनकर पहले तो आप खुद को हंसने से बिलकुल भी नहीं रोक पाएंगे, और इसकी गायिकी तो आपकी जुंबा पर बसने वाली है.
यह भी पढ़ें: इंदर आर्या ने कही ‘हल्के में’ ना लेने की बात, इंटरनेट पर धर्राटे काट रहा वीडियो
मॉर्डन जामने में पहले के मुकाबले अब हम लोग काफी आगे बड़ गए हैं, जिसके चलते अब भारी बदलाव भी देखने को मिलता है, इस पर अब बात करें बहूों की, तो अब उनमें जमीन असमान का फर्क देखने को मिलता है, जहां पहले महिलाएं गाय के समान अपने पति से व्यवहार करती थी, तो अब गिरगिट की तरह अपने रंग बदलती हैं, इस कहावत से हटके बोला जाए तो आज महिलाएं काफी मॉर्डन हो गई हैं, बस उनका यही अंदाज आपको Gharwai Hoshiyar गाने में देखने को मिलेगा, जिसमें पति का अभिनय आपको खूब गुगुदाने वाला है.
यह भी पढ़ें: नया धमाकेदार पहाड़ी डीजे सॉन्ग रिलीज, सुनकर लोट-पोट हुए लोग
इस गाने को लिखने के साथ गाने का कार्य भी महेश कुमार ने किया है, जिसमें उनका साथ दीपा आर्या ने दिया दोनों की आवाज ने इस गाने में चार चांद लगाने का काम किया जिससे इस गाने को नया रूप भी मिला, और फिर शैलेंद्र शैलू के म्यूजिक के तो फिर क्या कहने उनके म्यूजिक की तो बात ही अलग है, जो गाने को और भी जबरदस्त बना देता है
यह भी पढ़ें: इस पहाड़ी बंदे का यह रैप सॉन्ग है बेहद बवाल, जिसे देख अच्छे-अच्छों के छोटे पसीने
पति पत्नि के बीच हो रही प्यारी सी नोक झोंक पर आधरित इस गीत में दंपति की भूमिका में नीरू बोहरा वा भानू पहाड़ी दिखे जिन्होंने अपनी कलाकारी से इस वीडियो को आर्कषित बनाया, वहीं आपको बता दें सूरज कुमार ने इस गीत का फिल्मांकन किया है, ठाकुर आर्या ने इसे प्रोड्यूस किया तो वहीं प्रोडक्शन मैनेजमेंट का कार्य रजनी रावत ने संभाला है संपादन पंकज मेहरा द्वारा किया गया है, वहीं आपको बताते चले कि इस गाने को आप Deepa Arya Official के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो: