जमकर वायरल हो रहा यह कुमाऊनी गीत, मजेदार कॉन्सेप्ट ने जीता दिल

0
235

Mahesh Kumar और Mamta Arya की आवाज में रिलीज हुआ यह नया कुमाऊनी गीत जिसे देखने वालों की संख्या में मिनटों के हिसाब से उछाल आ रहा है, बढ़ चढ़कर लोग इस गीत को पसंद वा शेयर कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: बबलू नेगी का यह पहाड़ी गीत देख आप भी बोलेंगे भाई वाह मजा आ गया

उत्तराखंड के कई ऐसे मजेदार गीत हैं, जो रिलीज होते ही भले ट्रोल जरूर होते हैं,लेकिन एक समय ऐसा भी आता है जब वही गीत जमकर वायरल होने लगते हैं, अब आप मंजू नौटियाल के कमर, पेट पीड़ा गीत को ही देख लीजिए जिन्होंने शुरूआत में लोगों के तंज जरूर सुने लेकिन बाद में वही गीत लोगों को पसंद आने लगा, देखा जाता है कि अब लोगों को ऐसे ही मसालेदार गीत पसंद आते हैं, बस यही देखते हुए उत्तराखंड के गायक भी ऐसी गीतों की रचना करने लगे हैं, इसी कड़ी में अब नया कुमाऊनी गीत Meri Nanu Ki Eja रिलीज हुआ है, जिसमें आपको ऐसा ही कॉन्सेप्ट देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: भाभी और देवर की ऐसी केमिस्ट्री देख ललचाए लोग, वीडियो वायरल

Girish Jeena का लिखा इस मजेदार गीत को Mahesh Kumar और Mamta Arya ने अपनी आवाज से सजाया है, गायकों ने अपनी आवाज से गाने को खास बनाया ही है लेकिन इसके वीडियो में मौजूद कलाकारों ने तो मानो अपनी अदाकारी से दिल ही जीत लिया हो, उनकाअभिनय इस कदर सभी को पसंद आ रहा है, कि हर कोई यही बोल रहा है कि इनसे नजरें हटाना मुश्किल हो गया था, बता दें यह गीत एक दंपत्ति पर आधारित है, दंपत्ति की भूमिका में Jeewan Da, Shivanksha दिखाई दिए, जिसमें पूरे गीत में पत्नि जुखाम, सर दर्द के नाम पर अपने पति से पूरा पूरा काम करवा रही है, गीत काफी मजेदार है जो आपको बहुत पसंद आने वाला है.

यह भी पढ़ें: सुर्खियों मे आए इंदर आर्या, वायरल वीडियो को देख हर कोई कर रहा बात

वहीं आपको बता दें इस कुमाऊनी गीत का डायरेक्शन वा फिल्मांकन Bittufotography ने किया है जिसमें उनका साथ Karan Upreti ने दिया है वा Dev Sountiyal इसके प्रोड्यूसर रहे हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।