उत्तराखँड संगीत जगत एक मात्र जो अपनी संस्कृति की झलक गीतों के माध्यम से लोगों के बीच बनाए हुए है, समय के साथ भले ही आज गढ़वाली गीतों में इसकी मात्रा कम हो गई हो लेकिन कुमाऊनी गीत आज भी आपको उत्तराखंड की खूबसूरती वा संस्कृति की हेरफेर में दिखेगे, ऐसा ही कुछ नए कुमाऊनी गीत ‘Tyar Dagar Main Nachul’ में भी देखने को मिला जिस गीत में कालाकारों ने अपने अभिनय से दिल जीता।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा इंदर आर्य का नया गीत, आपने सुना क्या ?
Devu Pangtey द्वारा लिखित या गीत बेहद खूबसूरत है जिसमें कुमाऊ के जाने माने संगीतकार Asheem Mangoli ने अपने बेहतरीन संगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं बता दें इस वीडियो को अपने स्वरों से Praveen Kholiya के साथ Dr. Prabha Bisht ने सजाया है, जिनकी तारीफ शब्दों में बयां करना बेहद ही कठिन है।
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा की बेटी भूमिका बनी भारतीय वायुसेना में अफसर, परिवार में खुशी का माहौल
बता दें, Chhitku Hinwal Production से इस नए कुमाऊनी गीत‘Tyar Dagar Main Nachul’ को जारी किया गया है। हिमांशु आर्य और आरती टम्टा के प्रेम को दर्शते इस गीत में दोनों ही कलाकारों का अभिनय काबिले तारीफ रहा है , जिसे – Ankit Arya के डायरेक्शन में डायरेक्ट कर स्क्रीन पर उतारा गया है। वहीं गीत में दोनों दोनों गायकों की मीठी आवाज वा कलाकारों की उम्दा अदाकारी के चलते यह गीत कम समय में दर्शकों के दिलों पर राज करने में सफल होगा यह गीत को देख चुके दर्शक कमेंट कर बता रहें हैं।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।