उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में आय दिन कई गीत रिलीज होते है, और खूब वायरल भी होते है lवैसे तो ठेठ पहाड़ी लोंगो को अपने गजब के डीजे पैटर्न पर बने तड़ाके भड़ाके वाले गीत ही आमतौर पर पसंद आते है लेकिन आजकल के युवाओं को प्यार का जंजाल भी खूब भाता है जिसके चलते संगीतकारों को भी उनकी पसंद का खासा ख्याल रखना पड़ता है l डीजे सॉन्ग्स की भरमार में कभी कभी ऐसे गीत भी दिल को सुकून दिलाने के लिए जरूरी माने जाते है और ऐसा ही एक गढ़वाली गीत ‘Tweku Tai Majak Huyun Cha’की झलक यूट्यूब पर खूब वायरल हो रही है।
यह भी पढ़े : अमित सागर की नई गजल ‘आंख्यों मा’ रिलीज होते ही वायरल, देखें वीडियो
जी हां आपको बता दें की उत्तराखंड की स्वर कोकिला मीना राणा (meena rana ) के साथ गौरव रतूड़ी Gaurav Raturi की मनमोहक आवाज में न्यू लव सॉन्ग ‘Tweku Tai Majak Huyun Cha‘ वायरल हो रहा है जिसे कुछ दिन पहले दर्शकों के बीच साझा किया गया था l Devendra Pant के लिखे इस गीत को रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों द्वारा खूब प्यार दिया जा रहा है और प्यार मिले भी क्यों न आखिर गीत भी आजकल के युवाओं की पसंद को मध्यनजर रखते हुए बनाया गया है l
यह भी पढ़े : इस दमाद को पड़ी ‘ससर्वाड़ी’ की आन, मजेदार वीडियो खूब हो रहा वारयल
वीडियो गीत ‘Tweku Tai Majak Huyun Cha‘ का निर्माण बेहद ही शानदार किया गया है ,लव सांग्स के लिए शूटिंग लोकेशन बेहद अहम् भूमिका निभाती हैं इस गीत को पहाड़ की सुन्दर लोकेशन पर फिल्माया गया है,जो इस गीत को और भी आकर्षक बनाते हैं, वही वीडियो में Abhishek Bhatt और Tejal Dobhal दोनों मंझे हुए कलाकारों ने शानदार अभिनय का परिचय दिया व दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर काफी शानदार नजर आई,दोनों ही कलाकारों ने अपने गीत को बखूबी से निभाया।
यह भी पढ़े : मीना राणा का यह गीत बना दर्शकों की पसंद, आपने सुना क्या ?
अजय भारती की डायरेक्शन में तैयार इस गीत में सोनी कोठियाल की शानदार कोरियोगाफ़्री के बीच एक तरफ़ा संजय कुमोला का संगीत तारीफे काबिल रहा है जिसने इस प्यार भरे गीत को अपने संगीत के जादू से और भी प्यारा बनाया है जिसको सुन अपने प्यार का एहसास किसी को भी होना लाजमी है l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।